चिन्मय मिशन द्वारा गणेश चतुर्थी महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

झांसी। मंगलवार को चिन्मय मिशन झांसी के तत्वाधान में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का धूमधाम से मेडिकल कॉलेज स्थित शीला श्री होटल प्लाजा में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से श्रीमती शीला गुप्ता, मेघना, नुपुर, प्रीति, ब्रह्मचारी राघवेंद्र चेतनय और सचिव ई o मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया।

इसके बाद चिन्मय युवा केंद्र के अभिलाषा, मनीष, यस, जिज्ञासा शिवम लक्ष्य योगेश आदि ने श्री गणेश स्तुति का उच्चारण कर ईश आवाहन किया। ब्रह्मचारी राघवेंद्र चेतनय के सानिध्य में श्रीमती शीला गुप्ता और श्री विनय गुप्ता द्वारा गणेश पूजन किया गया। गणेश जी के 108 पावन नामों का समस्त साधकों द्वारा उच्चारण और अलग अलग पूजन किया गया। सचिव इंजीनियर मुकेश गुप्ता अतिथियों और साधकों का स्वागत करते हेतु चिन्मय मिशन के द्वारा किए जा रहे धर्म और ज्ञान संबंधी कार्यक्रमों से अतिथियों को अवगत कराया।

विभिन्न चिन्मय मिशन के कार्यक्रमों के विजेता बच्चो का विशिष्ट अतिथियों के साथ ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैतन्य द्वारा पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र वितरण किए गए। उन्होंने एक किसी इष्ट को संपूर्ण समर्पण के लिए समझाते हुए बताया कि कैसे हाथी के पैर में सबका पैर होता है। यानि एक साकार में अनन्यता क्यों जरूरी है। गणेश जी के विनायक और विघ्न हर्ता स्वरूप को विशेष तौर को बताया।

इस अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम में श्रीमती वीणा झा, शुगर सिंह, अभिलाषा, अनुज आदि ने मधुर भजन गायन किया और सबका मन मोह कर भूरी भूरी प्रशंसा प्राप्त की। सचिव इंजीनियर मुकेश गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों को स्नेहोपहार प्रदान किए गए एवम आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री एसएस सिरोठिया मोहन सिंह एसपी गुप्ता बीके खरे एचएन मोर अशोक अग्रवाल श्रीमती कृष्णा सक्सेना श्रीमती नूपुर, मेघना गुप्ता, शरद गुप्ता एमएल सिरोठिया, हरीश अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, प्रेमलता अत्रि, मधुरिमा, संगीता, मीना सोनी, शोभा अग्रवाल, श्रीमती रजनी गुप्ता सहित मिशन के अन्य सदस्य, साधक बाल विहार, युवा केंद्र के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने आयोजकों द्वारा प्रदत्त मधुर भोजन प्रसाद का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *