गुमनाम से नाम की ओर” ….श्रृंखला की हुई शुरूआत

मण्डलायुक्त के प्रयास से बुन्देलखण्ड के साहित्यकारों की धूल-धूसरित हो रही पाण्डुलिपियों को मिला प्रकाशक

 

झाँसी। बुन्देलखण्ड के साहित्यिक इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम पल के रूप में दर्ज हो गया है। वर्षों प्रकाशक की तलाश में भटकते रहे बुन्देलखण्ड के बहुत से साहित्यकार गुमनामी के अधेरे में डूब से गये थे और उन साहित्यकारों की कृतियाँ धूल-धूसरित हो रहीं थीं। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने बुन्देलखण्ड की साहित्यिक विरासत के संवर्धन करने का जो अभियान चलाया है उसमें अप्रकाशित बुन्देली साहित्य को प्रकाशित कराने का भी प्रमुख जोर रहा है। इसके लिये बुन्देलखण्ड साहित्य उन्नयन समिति का गठन भी किया गया है।

मण्डलायुक्त ने इस समिति को जो मुख्य दायित्व सौंपा था वह यही था कि बुन्देलखण्ड की ऐसी पाण्डुलिपियों को रचनाओं को संकलित करायें, जोकि संसाधनों के अभाव में कहीं धूल फाँक रहीं थीं या दम तोड़ रहीं थीं। इसे असली जामा पहनाने मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने “गुमनाम से नाम की ओर” योजना के माध्यम से अप्रकाशित पुस्तकों को प्रकाशित कराने की सीरीज शुरू की है।


मण्डलायुक्त के सतत् प्रयास का रंग आज अपनी पूरी लौ में दिखा ऐसी 15 पाण्डुलिपियाँ को न केवल अंतिम रूप दिया गया, अपितु इन्हें आज ही एक प्रकाशक उपलब्ध करा दिया गया है। प्रकाशक प्रयागराज की एक प्रतिष्ठित फर्म के रूप में है। बात यहीं खत्म नहीं हुई। प्रकाशक ने आज ही आयुक्त सभागार में इन सभी लेखकों के साथ कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया कॉन्ट्रेक्ट पर प्रकाशक के भी हस्ताक्षर हुए बात यहीं नहीं रुकी, इससे आगे बढ़कर प्रकाशक ने इन रचनाकारों को एडवांस रायल्टी भी उपलब्ध करायी साहित्य जगत के इतिहास का यह पहला ऐसा अवसर है जब एक साथ इतनी पाण्डुलिपियों का कान्ट्रेक्ट प्रकाशक ने एक समय एक दिन और एक स्थान पर किया गया हो। यहीं नहीं लेखकों को जो अभी तक प्रकाशक की तलाश में प्रकाशक चुनने के लिये अपना पैसा खर्च करना पड़ता था, आज इसके उलट उन्हें अपना पैसा खर्च करना तो दूर की बात है बल्कि एडवांस टोकन रायल्टी भी प्राप्त हो गई। इस अवसर पर आज लेखक श्री ओमप्रकाश मिश्रा का कहना है कि “उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी किताब छप पायेगी। लेखक श्री विजय शंकर करौलिया ने कहा कि “यह उनके लिये अकल्पनीय क्षण है” एक लेखक के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। लेखक श्री राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि “यह बुन्देलखण्ड के गुमनाम साहित्यकारों के लिये अत्यन्त ही सुखद घड़ी है कि अब उन्हें अपने रचनाओं को छपवाने के लिये दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा, वह अपनी हृदय की आन्तरिक गहराइयों से मण्डलायुक्त को कोटि- कोटि धन्यवाद देते हैं।” अन्त में समस्त लेखकों द्वारा सामूहिक रूप से एक सुर में कहा कि बुन्देलखण्ड साहित्य उन्नयन समिति और मण्डलायुक्त ने जो कार्य किया है वह कभी भी भूला नहीं जा सकता है।

प्रकाशन हेतु प्रेषित पांडुलिपियां
1.श्री गीता जल श्रीमद्भगवद्गीता का काव्यानुवाद ओमप्रकाश मिश्र
2. केशव कहानी संग्रह गीतिका वेदिका
3. झांसी की रानी नाटक विजय शंकर करौलिया
4. उटकाने बुंदेली दोहा संग्रह राजीव नामदेव राना लिधौरी
5. पदचिह्न गीत संग्रह वैभव दुबे
6. बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत लेखक रामप्रकाश गुप्त
7. उतरता चांद धरती पर कविता संग्रह कवयित्री सुमन मिश्रा
8. झांसी के राजा नाटक आरिफ शहडोली
9. तुम हो तो कविता संग्रह डॉ रामशंकर भारती
10.महुआ चुए आधी रात बुंदेली ललित निबंध संग्रह डॉ रामशंकर भारती
11. बुंदेलखंड के कथाकार संपादक डॉ पुनीत बिसारिया
12. हलाला एवं अन्य कहानियां हिंदी और बुंदेली कहानी संग्रह महेन्द्र भीष्म
13. बदलाओ बुन्देली कविता संग्रह कुशराज
14. पंचायत कहानी संग्रह लेखक कुशराज
15. गुन अवगुन की गली में लघु बुन्देली उपन्यास एवं जिद बुन्देली कथाएँ डॉ दया दीक्षित
कमिश्नरी सभागार में आयोजित साहित्यकार-प्रकाशक सम्मेलन में अपर आयुक्त प्रशासन/ वीसी जेडीए सर्वेश दीक्षित, एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत बिसारिया, लोकभूषण कलाकार डॉ पन्नालाल असर, प्रकाशक शुक्ला जी, डॉ रामशंकर भारती, डॉ दया दीक्षित, सुमन मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्र, विजय शंकर करोलिया, राजीव नामदेव राना लिधौरी, वैभव दुबे, रामप्रकाश गुप्त, आरिफ शहडोली, महेन्द्र भीष्म व कुशराज सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सिफ्सा के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *