झाँसी: दीपावली पर इन सात स्थानों पर सजेंगी आतिशबाजी की दुकानें

झाँसी: आतिशबाजी की दुकानों के लिए प्रशासन ने महानगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सात स्थानों को चिन्हित करते हुए 3 दिन के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी है। साथ ही आगाह किया है यदि इन चिन्हित स्थलों से हटकर कोई आतिशबाजी की दुकान खोलता है, या भंडारण करता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि झांसी शहर की स्थाई व अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें क्राफ्ट मेला मैदान में मुक्ताकाशी मंच के पास ही लगाई जाएंगी।

सीपरी बाजार क्षेत्र की स्थाई व अस्थाई आतिशबाजी की दुकानों के लिए सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने रिक्त पड़ी भूमि को चिन्हित किया गया। प्रेम नगर क्षेत्र व पुलिया नंबर 9 की स्थाई व अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें सेंट ज्यूड्स स्कूल के मैदान में लगाई जाएंगी।

सदर बाजार क्षेत्र की स्थाई व अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें झांसी क्लब के मैदान में लगाया जाना तय हुआ है। जबकि हंसारी क्षेत्र की दुकानों के लिए सारंध्रा नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास की जमीन निर्धारित की गई है। राजगढ़ में आतिशबाजी की दुकानें हनुमान मंदिर के पास लगाई जाएंगी।

वही बिजौली क्षेत्र में आतिशबाजी की दुकानों के लिए ग्राम सैयर के चौराहे के पास पड़े मैदान को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि इसके अलावा कहीं भी आतिशबाजी की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं है। यदि इसके बावजूद भी कोई आतिशबाजी की दुकान लगाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *