फिल्म समाज में जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है : अनुराग शर्मा

मातृ दिवस पर छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सांसद के नेतृत्व में देखी “द केरला स्टोरी” फिल्म

झांसी। मातृ दिवस के पर महानगर के सिनेमा घर में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी केडेट्स, बुंदेलखंड विश्विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल/पैरामेडिकल कॉलेज तथा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं, नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों आदि को “द केरला स्टोरी” फिल्म को दिखाया गया।

बताते चलें कि फिल्म संचालन के दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने टॉकीज परिसर पहुंचे तथा “द केरला स्टोरी” फिल्म देखने आये एनसीसी केडेट्स, बुंदेलखंड विश्विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल/पैरामेडिकल कॉलेज तथा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं, नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों आदि सभी का उत्साहवर्धन करते हुए धर्म परिवर्तन के खिलाफ चल रहे आतंकी मंसूबे को समझने के लिए अपील की। सांसद ने फिल्म के विषय और प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर उस विकृति के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है, जो सामाजिक एकता में बाधा हो, राष्ट्रीय एकता को चुनौती देती हो तथा मानवता के लिए खतरा उत्पन्न करती हो। उन्होंने कहा कि फिल्म में उठाया गया विषय देश की एकता, अखंडता और अस्मिता से जुड़ा है, जिस पर सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आकर गंभीरता से मंथन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म समाज में जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है। फिल्म को देखने के बाद उनका स्पष्ट मानना है कि इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए समाज में बेटियों एवं महिलाओं को बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

इस फिल्म को देखने के बाद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए समाज में बेटियों एवं महिलाओं को बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *