वाराणसी की तर्ज पर बुंदेलखंड में टेंट सिटी शुरू करने की कवायद  

झांसी और आसपास कई स्थानों पर है प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर स्थान 

शुरुआती दौर पर प्रायोगिक तौर पर होगा वार्षिक आयोजन 

झांसी। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वाराणसी की तर्ज पर अब बुंदेलखंड में भी टेंट सिटी की शुरुआत करने की तैयारी पर्यटन विभाग की ओर से चल रही है। शुरुआती दौर में यह प्रायोगिक रूप में वार्षिक आयोजन होगा और लोगों के रुझान का आंकलन कर इसे वाराणसी की तर्ज पर सुविधाओं से लैस कर विस्तार देने की कोशिश होगी। झांसी के आसपास के किसी लोकेशन में टेंट सिटी और इसके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन की संभावना तलाशी जा रही है।

शासन को भेजा गया है प्रस्ताव 

झांसी में गढ़मऊ झील और पारीछा बांध के अलावा आसपास के क्षेत्रों और जिलों को शामिल करें तो बड़ी संख्या में बाँध और झील हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं। पर्यटन विभाग इनमें से किसी एक स्थान पर टेंट सिटी और वाटर स्पोर्ट्स के आयोजन की संभावनाओं को तलाश रहा है। इसके लिए कई आयोजकों की ओर से पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भी मिले हैं। पर्यटन विभाग ने इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है और अनुमति मिलने के बाद यह आयोजन किया जाएगा।

परम्परागत भोजन और लोक नृत्यों की होगी प्रस्तुति 

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि इस क्षेत्र में बांधों की बहुलता है, जो हमेशा भरे रहते हैं। इसको देखते हुए यहाँ वाटर स्पोर्ट्स और टेंट सिटी का एक प्लान बना रहे हैं, जिसमें यहाँ का परम्परागत भोजन उपलब्ध कराएंगे और यहाँ की जितनी भी नृत्य विधाएँ हैं, रात में बोन फायर में उन्हें प्रस्तुत करेंगे। इस पर हमने एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। टेंट सिटी अभी एक तरह से ट्रायल है और इसे वार्षिक इवेंट के रूप में आयोजित करेंगे। टेंट सिटी अभी अस्थायी होगा। फरवरी अंत या मार्च में इसके आयोजन की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *