नगर निकायों में अधिशासी अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यों में सुधार लाएं : सीडीओ

बैठक में अनुपस्थित और रिपोर्ट न देने पर उद्यान विभाग से मांगा स्पष्टीकरण

 

झांसी। मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। वही बैठक में अनुपस्थित व रिपोर्ट न देने पर उद्यान विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया।

 

जिले में दिनांक 2 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अब तक जो कार्य किए गए हैं डब्ल्यएचओ द्वारा संतोष व्यक्त किया गया है, उन्होंने कहा कि अभी भी और बेहतर कार्य करने की संभावना है अतः अभियान समाप्ति में कुछ दिन अवशेष है, पूरी क्षमता के साथ अभियान के अंतर्गत कार्य किया जाए तो परिणाम और बेहतर होंगे।

सीडीओ ने अभियान के अंतर्गत सभी ब्लॉकों/नगर निकाय मे विभिन्न विभागों द्वारा कार्य योजना के अनुसार जो कार्य संपन्न किये गये, उनकी बिंदुवार समीक्षा की। जिला पंचायत राज अधिकारी जेआर गौतम ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा साफ़-सफ़ाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों की साफ सफाई, शौचालय की सफाई का कार्य किया गया। साथ ही ग्राम सभाओं में साफ-सफाई का कार्य,व लार्वीसाइडल छिड़काव का कार्य किया गया। तालाबों में व गंदे पानी में उगने वाले सभी छोटे पौधों जिनकी वजह से तालाबों में गंदगी और मच्छर जनित रोगों के फैलने की संभावना होती हैं, उन्हें हटा दिया गया। सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि विभिन्न गांव में आशा,आगंनबाडी कार्यकत्री की टीम द्वारा दस्तक अभियान के दौरान स्टिकर चिपकाने का कार्य किया गया, साथ ही वहा बुखार के मरीजों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि निकायों के वार्डों में लार्वीसाइडल छिडकाव किया गया साथ ही आवास विकास कालोनी के के आसपास लार्वीसाइडल छिडकाव का कार्य किया गया। ग्राम पंचायतों में स्कूलों की दीवारों पर स्लोगन, वाल पेन्टिंग के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान से संबंधित संदेश जिसमें सूअर मच्छर गंदा पानी इन्सिफेलाइटीस की यही कहानी के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकासखंड बंगरा के ग्राम मगरपुर और गुरसराय के ग्राम आमली में विशेष रूप से अभियान चलाते हुए डेंगू के संभावित मरीजों की जांच की जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पांडेय, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रमाशंकर स्वर्णकार, एसीएमओ डा.एन के जैन, एसीएमओ डा. महेंद्र कुमार, डा.विजय श्री शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *