मण्डल के तीनों जिलों में पर्यटन विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा : डॉ. प्रदीप तिवारी

बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

झांसी। मंडलायुक्त डॉ.अजय शंकर पांडे के संरक्षण में गठित बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति की मासिक समीक्षा बैठक एवं सदस्यता अभियान राजकीय संग्रहालय में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आर.आर. सोनी के मुख्य आतिथ्य, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. एस के दुबे एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति के विशिष्ट आतिथ्य, समिति अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं मुख्य परियोजना प्रबन्धक आनन्द चौबे एवं सचिव प्रो. प्रतीक अग्रवाल तथा समिति के सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक का शुभारम्भ समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों के माल्यार्पण से किया गया तत्पश्चात
व्यापारी राजीव राय, शालिनी गुरबक्शानी, संगीता गुप्ता, समाजसेवी निलय जैन, रामशंकर भारती, प्रदीप पाण्डेय ,श्यामशरण नायक, राजीव नायक, रामेश्वर गिरी, वसीम शेख, अनिरुद्ध रावत आदि ने को समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत करके माल्यार्पण करके स्वागत किया।
समिति के नोडल अधिकारी एवं मुख्य अतिथि आर .आर सोनी ने कहा कि झांसी का वातावरण उत्तर भारत के अन्य शहरों की तुलना में अधिक अनुकूल है अतः यहां वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि वह हर समय अभिभावक की तरह सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड में पर्यटन विकास के लिए सदैव समिति के पदाधिकारियों के साथ हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने पर्यटन विकास तथा पुरातत्व संरक्षण की दिशा में द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया तथा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झांसी मण्डल के तीनों जिलों में पर्यटन विकास तथा पुरातत्व संरक्षण के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति ने पर्यटन विभाग द्वारा दी जा रही विशेष योजनाओं की तथा सब्सिडी आदि की जानकारी देते हुए पर्यटन क्षेत्रा में निवेशकों को आगे आने का आहवान किया। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ एस के दुबे ने उपस्थित सभी सदस्यों से पर्यटन विकास तथा पुरातत्व संरक्षण हेतु हर सम्भव प्रयास करने का आह्वान किया। समन्वयक आनन्द चौबे ने समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए और अधिक सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर डॉ. रंजना सिंह बुन्देला, डॉ अंजनी श्रीवास्तव , रामप्रकाश गुप्ता,राहुल मिश्रा, डॉ. मनमोहन मनु, सोम तिवारी, एंथोनी जैकब आदि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन डॉ प्रदीप कुमार तिवारी तथा आभार प्रो. प्रतीक अग्रवाल द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *