देश के विकास में सरकार के साथ साथ डॉ. संदीप सरावगी की सहभागिता जरूरी : गोविंद

क्षेत्रीय संयोजक शुभाशीष देने पहुंचे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय

झांसी। संघर्ष सेवा समिति के कार्यों की सराहना इसी क्रम में आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय शुभाशीष एवं विस्तृत चर्चा करने पहुंचे क्षेत्रीय संयोजक (प्रचारक) आरोग्य भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश गोविंद जी ने कहा कि जिस प्रकार से समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने बाल्मिकी सामाज की 18 बहनों के पैर धोकर समाजसेवा से देश को संगठित एवं सशक्त करने कार्य का किया है। निश्चित ही बधाई के पात्र हैं, गोविंद भाईसाहब ने कहा कि इस कार्य को 2002 से कोच्चि से प्रारंभ किया गया था।

22 वर्षों में 41 प्रांतीय समितियां, जिसमे 871 जिलों में 800 कार्यकर्ता संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं। समाज को जोड़कर स्वस्थ रखने हेतु आरोग्य भारती लगातार कार्य कर रही है। तभी हमारा देश और समाज स्वस्थ रहेगा। वन औषधि का रोपण, घरेलू उपचार, महिला आयाम, प्राथमिक चिकित्सा, रोगी विकार, मधुमेह प्रबंधन, सूर्य नमस्कार, सहित 24 आयामों पर कार्य किया जा रहा है।

इन विषयों पर डॉ. संदीप सरावगी से विस्तृत चर्चा एवं सहमति प्राप्त हुई। निश्चित तौर पर इस दिशा में कार्य करके किसानों, नागरिकों एवं देश का विकास संभव हो सकता है। मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनेकों प्रयास कर रही है। देश के प्रत्येक नागरिक को मोटे अनाज की आवश्यकता है देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के साथ साथ डॉ. संदीप सरावगी एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को सहयोग देना चाहिए।

 

इस मौके पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में मैने अपनी सहमति भी दे दी है, यह मेरा सौभाग्य है कि पिता स्वरूप गोविंद भाईसाहब आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर उपस्थित हुए और उनका शुभाशीष एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष महानगर अजय राय, डॉ. प्रभाकर शास्त्री, शशांक श्रीवास्तव, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *