एनकाउंटर अपडेट : आधी रात के बाद डेढ़ बजे असद व गुलाम के शव झांसी से हुए रवाना

झांसी। एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हुए माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद व गुलाम के शवों को आधी रात के बाद झांसी से रवाना किया गया। माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के 29 घंटे बाद असद के फूफा दो वकीलों के साथ असद के शव को लेने झांसी पहुंचे। यहां से असद के शव को प्रयागराज के कसारी मसारी गांव ले जाया जाएगा। देर रात गुलाम का शव लेने भी उसके रिश्तेदार पहुंच गए थे। औपचारिकता पूरी करने के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। साथ ही सुरक्षा के भी खासे इंतजाम किए गए। आधी रात के बाद ठीक डेढ़ बजे दोनों शवों के परिजनों को सुपुर्द कर रवाना किया गया।

एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर होने वाले असद के परिजन देर शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर शव लेने के लिए झांसी पहुंचे। इसके लिए कागजी कार्रवाई की गई। झांसी मेडिकल कॉलेज में दोनों के शव रखे हुए थे, इंतजार किया जा रहा था कि असद व गुलाम के परिजन झांसी आए और शवों की सुपुर्दगी लें। शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर हिमांशु पांडेय और राज शर्मा नाम के दो अधिवक्ता मोर्चरी पहुंचे। उनके साथ एक वृद्ध व्यक्ति भी पहुंचे जो असद के फूफा बताए गए। अधिवक्ता हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि फूफा का नाम डॉ. उस्मान है। रात करीब साढ़े 9 बजे गुलाम के परिजन भी झांसी पहुंचे थे। दोनों के नाम तनवीर व परवेज आलम बताए गए हैं। दोनों रिश्ते में गुलाम के साले बताए गए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
01 इंसपेक्टर,03 उप निरीक्षक व 16 कॉन्स्टेबल समेत कुल 24 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में दोनों शवों व उनके परिजनों को रात करीब 01 बजकर 15 मिनट पर रवाना किया। सुरक्षा की कमान सीओ सिटी राजेश राय के कंधों पर सौपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *