विश्व पर्यटन दिवस पर देशी विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया

पर्यटकों का स्वागत सत्कार करना बुन्देली परम्परा का प्रतीक : प्रदीप तिवारी

झांसी: सोमवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उ.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा झाँसी रेलवे स्टेशन पर देशी- विदेशी पर्यटकों  का स्वागत फूल माला ,तिलक लगाकर, ठंडा गरम पेय पिलाकर तथा उनको पयर्टक पुस्तक भेंट की साथ ही अथिति देवों भवः का सन्देश दिया,उक्त कार्यक्रम उप्र पर्यटन विभाग के उप निदेशक आर के रावत की अध्यक्षता में, समाजसेवी मनमोहन गेंडा के मुख्य आतिथ्य में , आर पी एफ झांसी थाना प्रभारी अशोक यादव एवं राजकीय रेलवे पुलिस झांसी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति एवं मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, झांसी के सदस्य एवं पर्यटन विशेषज्ञ प्रदीप कुमार तिवारी विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मनमोहन गैडा ने कहा कि पर्यटन दिवस पर रेल यात्रियों का सम्मान करने से देशी विदेशी पर्यटकों में एक अच्छा संदेश जाता है।

विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यटकों का स्वागत सत्कार करना बुन्देली परम्परा का प्रतीक है जो कि अनेक वर्षों से प्रति वर्ष निरंतर किया जाता है
अध्यक्षता कर रहे उप निदेशक पर्यटन निदेशक आर के रावत ने बुन्देलखण्ड में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

म.प्र. शासन के फॉरेस्ट ऑफिसर संजय सिंह राजपूत जी, अनमोल राजपूत जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं माल्यार्पण करके किया ।
इस अवसर पर रामप्रकाश गुप्ता , डॉ. चित्रगुप्त , सोम तिवारी, हरिमोहन शर्मा, संजय त्रिपाठी, राहुल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *