जिलाधिकारी ने देखी झांसी स्मार्ट सिटी के कार्यों की जमीनी हकीकत

लक्ष्मी तालाब के सुंदरीकरण के कार्य के साथ एसटीपी का भी निरीक्षण

तालाब के किनारे अवैध रूप से बनी अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने के निर्देश

झांसी। झांसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तगर्त लक्ष्मीताल को नगर पार्क के रूप में विकसित किया जाना है जिसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लक्ष्मीताल एवं सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब तक किए गए वॉटर ट्रीटमेंट की बिंदुवार जानकारी ली और निर्देश दिए कि प्लांट को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाय एवं कार्य को गुणवत्ता के साथ किया जाए।

जिलाधिकारी ने लक्ष्मीताल का स्थलीय निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि लक्ष्मीताल की भूमि पर कुछ अवैध निर्माण हैं । निर्देशित किया गया कि सावर्जनिक भूमि पर अवैध निर्माण के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत शासनादेश के नियमानुसार कायर्वाही अमल में लाई जाय। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि लक्ष्मीताल की भूमि पर चल रही अनाधिकृत दुकान को हटाने हेतु सक्षम स्तर से नोटिस जारी कराकर अनाधिकृत दुकान को हटाने की कायर्वाही सख्ती से करने को कहा।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने सीवेज ट्रीटेमण्ट प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि वर्ष 2020 में प्लाण्ट कमीशन हस्तान्तरित किया गया था। प्लाण्ट के फ्लोमीटर का अवलोकन करने पर पाया गया कि अभी तक 1187 मिलियन लीटर पानी का संशोधन प्लाण्ट के माध्यम से हुआ है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ने यह भी अगवत कराया गया कि प्लाण्ट अभी तक पूरी तरह से हस्तांतरित नहीं किया गया है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, को निदेर्शित किया कि वह इस सम्बन्ध में सम्बन्धित फर्म को निदेर्शित करें, हस्तांतरण की कार्यवाही अति शीघ्र पूर्ण कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को निदेर्शित किया कि वह सीवेज ट्रीटमेण्ड प्लाण्ट हेतु किसी अवर अभियन्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो समुचित अन्तराल पर प्लाण्ट का निरीक्षण कर लाॅग बुक का सत्यापन करके उस पर हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें।


झांसी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पांडेय, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सहित तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *