सखियां गांव के गरीब परिवार को साथ लेकर विकास करें: नागेंद्र नाथ

झांसी। विकास भवन सभागार में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने विभिन्न स्वयं सहायता समूह एवं बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सखियां संग संवाद किया। उन्होंने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समूह की सखियों को में गजब का उत्साह है, उनके आर्थिक विकास, स्वास्थ्य को देख कर अच्छा लगा। उन्होंने उपस्थित सखियों व दीदियों से कहा कि यह आप की नैतिक जिम्मेदारी है कि गांव के गरीब परिवार का भी विकास हो, आपको सभी को साथ लेकर चलना होगा सभी का विकास करना होगा।

पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नागेंद्र नाथ सिन्हा ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में महिला स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे हैं, विशेष रूप से बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सखियों द्वारा बेहद उत्साहवर्धक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं की संख्या को और बढ़ाया जाए। गांव में अन्य महिलाएं जो सिलाई, मस्त्य पालन, कृषि सहित अन्य कार्य करती है उन्हें चिन्हित करते हुए उन्हें आगे लाएं और लाभ देते हुए, उनका विकास करें। कहा कि स्वयं सहायता समूह सहित अन्य परिवार जो पात्र है सभी को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित किया जाए।

 

उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का भी लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। गांव की गरीब महिलाओं को आगे लाएं वह जो कार्य कर रही है उसमें उन्हें प्रशिक्षित करते हुए उनकी आय बढ़ाने में सहयोग करें ताकि वह गरीबी रेखा से ऊपर उठ सके और उनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति में बदलाव आ सके। समूह में महिलाओं की संख्या और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीमती गायत्री देवी ग्राम गढूका विकास खंड चिरगांव के मेनका महिला समूह की बीसी सखी से संवाद स्थापित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य की जानकारी ली, श्रीमती गायत्री देवी ने बताया कि 2 माह में 5 लाख का कलेक्शन किया है जिससे 7 हजार का लाभ हुआ। सचिव ने कहा कि आप विद्युत बिल जमा करने के लिए घर-घर जाएं, लोगों से सीधे मिले ताकि ज्यादा कलेक्शन होगा जिससे आपका लाभ भी बढ़ेगा। समीक्षा बैठक में स्वयं सहायता समूह की प्रगति,उनके कार्य, समूह की महिलाओं को हो रहे लाभ की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने दी। इस दौरान बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के विषय में जानकारी डा. ओपी सिंह सीईओ द्वारा दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, एच आर मीणा उप सचिव, प्रदीप कुमार संयुक्त मिशन निदेशक, निशिकांत एसपीएम लाईवली हुड आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *