महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन को स्वतंत्रता आवहान दिवस घोषित किया जाये : राहुल

झांसी। समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता राहुल सक्सेना के आवास पर अखिलेश रिवॉल्यूशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सुरेन्द्र प्रताप दांगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने महारानी लक्ष्मीबाई के 193वें जन्मदिन दिवस पर 193वें दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया जायेगा। साथ ही सभी वक्ताओं ने केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार से मांग की उनके जन्मदिन को स्वतंता आवहान दिवस के रूप मे घोषित किया जाये।

अखिलेश रिवॉल्यूशन कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता राहुल सक्सेना ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस 19 नवम्बर को स्वतंता आवहान दिवस केंद्रीय सरकार व प्रान्तीय सरकार घोषित करें। उन्होंने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन की दीपशिखा प्रज्वलित करनें वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों को लोहे के चना चबवाकर ग्वालियर में अपनें प्राणों की आहूति दे दीं। जहां महारानी के दत्तक पुत्र का परिवार बदहाली का जीवन जीनें के लिए मजबूर हुआ वहीं रानी के साथ गद्दारी करने वाले राजसुख भोगतें रहें। उनका नगर झांसी व उनकी झांसी वासी जनता सदा उनके बलिदान दिवस व जन्मोत्सव पर उनको याद कर उन्हें नमन् करतें रहें हैं। अखिलेश रिवॉल्यूशन कार्यक्रम व समाजवादी पार्टी के माध्यम से मांग करतें हैं कि सरकारें 19 नवम्बर को स्वतंत्रता आव्हान दिवस के रूप में घोषित कर इसका आयोजन पूरें देश में किया जाएं। इस दौरान अभिनय श्रीवास्तव, सुमित, रंजीत सिंह, आकाश मलिक, कौशल खर, सानू राइन, आदित्य प्रताप यादव, अनुज सक्सेना, शुभम साहू, साकेत सक्सेना ,रोहित सिंह ,महेश शाक्य ,आजाद यादव ,सलमान, संतोष माते ,ऋषि भटनागर, रजत, निखिल ,आरिफ खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *