बड़ा बाजार में सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य रुकने पर पार्षद बैठ धरने पर

झांसी। नगर निगम के वार्ड नंबर 59 बड़ा बाजार ऐसा क्षेत्र है जहां बहुत बड़ा बाजार होने के साथ ही बाजार आने वालों की भीड़ लगी रहती है। जहां सुलभ शौचालय की महती आवश्यकता को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद ने सदन सुलभ शौचालय के निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव दिया और प्रस्ताव पास होने के बाद वहां निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन गुरुवार को अचानक निर्माण कार्य रोकने पर क्षेत्रीय पार्षद समेत अन्य पार्षद धरने पर बैठ गए और निर्माण कार्य सुचारू कराने की मांग की।

 

बड़ा बाजार क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनाने को लेकर क्षेत्रीय पार्षद संदीप गुप्ता ने प्रस्ताव सदन में रखा था। प्रस्ताव पास होने के बाद सुलभ शौचालय का काम शुरू हो गया। इसके बाद से कुछ लोगों ने निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए काम को रुकवाने का प्रयास किया और गुरुवार को निर्माण कार्य रुक गया। इस पर क्षेत्रीय पार्षद संजीव गुप्ता व वार्ड नंबर 42 के पार्षद आशीष रायकवार धरने पर बैठ गए। जब इस बात की जानकारी वहां के व्यापारियों को हुई तो उन्होंने धरने का समर्थन देते हुए वह भी धरने पर बैठ गए।क्षेत्रीय पार्षद संदीप गुप्ता का कहना है कि जिन लोगों ने सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य रुकवाया है उन पर कार्रवाई होना चाहिए। यह जानकारी संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धीरेंद्र गुप्ता को दी गई।

 

इस मामले को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी धीरेंद्र गुप्ता का कहना है कि सुलभ शौचालय का कार्य शुरू हो गया था लेकिन इस कार्य में काम करने वाली कार्यदाई संस्था के लोगों को काम रोकने का कुछ अज्ञात लोगों ने प्रयास किया। जिस पर कार्रवाई की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है और काम जल्द शुरू किया जाएगा। फिलहाल सुलभ शौचालय के मामले में सभी व्यापारियों ने एक साथ मांग उठाई है कि शौचालय जल्द से जल्द तैयार किया जाए और इस बात का समर्थन भी क्षेत्रीय पार्षद संदीप गुप्ता के साथ किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धीरेंद्र गुप्ता धरना प्रदर्शन कर रहे पार्षदों के बीच पहुंचे जहां उन्होंने आश्वासन दिया कि सुलभ शौचालय जल्द से जल्द बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *