महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों में हुई प्रतिस्पर्धा

झांसी। बुंदेलखंड सेवा मंडल द्वारा संचालित विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज झाँसी में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए शनिवार को महानगर के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 8 उत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रवेश प्रवीण्यता परीक्षा आयोजित की गई। इसमें महानगर के 323 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम विद्यालय में प्रवेश द्वार पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती पूजन पाटी पूजन कराया गया।
प्रवेश परीक्षा के बाद सभी बालिका विद्यार्थियों को एनसीसी केयर टेकर श्रीमती श्यामली सिंह ने एनसीसी में प्रतिभाग हेतु एनसीसी प्रशिक्षण के लाभ एवं दैनिक जीवन में एनसीसी प्रशिक्षण की उपयोगिता विस्तार से बताकर प्रेरित किया ।


अभिभावकों ने NCC प्रवेश के फ़ार्म भरने की सहमति पत्र प्रस्तुत कर अपनी अपनी सीट आरक्षित कराई।
परीक्षा समाप्ति के बाद सभी विद्यार्थियों को एकत्र कर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ओझा द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को विद्यालय के अनुशासन संबंधी नियमों को समझाया गया। विद्यालय के प्रबन्धक संतोष कुमार गुप्ता द्वारा लकी ड्रा के उपरांत पुरस्कार प्रदान कर सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।


प्रवेश परीक्षा में परीक्षा प्रभारी श्रीमती उषा झा विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमती कादम्बिनी मिश्रा अनुशासन प्रभारी प्रदीप सिंह चौहान सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती श्यामली सिंह अंकिता पाठक सीमा शर्मा आकाश गोस्वामी अलक्ष्य प्रताप सिंह बृजबिहारी पटेरिया संगीता उपाध्याय कुसुम कुशवाहा आरती शर्मा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *