खुशखबरी: मण्डल में 676 आसरा आवास रिक्त, ले लीजिए अपना मकान

झाँसी में सबसे ज्यादा 572 आवास खाली

झाँसी : मंडलायुक्त डा. अजय शंकर पाण्डेय ने झाँसी मण्डल में आसरा आवास की समीक्षा करते हुए शनिवार को कहा कि शासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों को आसरा योजना के अंतर्गत आवासों में रहने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पर रही हैं। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तत्काल समस्त व्यवस्थाएं मण्डल में सुनिश्चित कराएं।

मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद झाँसी, जालौन व ललितपुर में कुल 1656 आसरा आवास निर्मित हैं। इनमें से मात्र 980 आवास ही पात्रों को आवंटित किए गए। शेष 676 आसरा आवास रिक्त हैं, जिन्हें जल्द आवंटित किया जाए। आसरा आवासों में जो लाभार्थी रह रहे हैं उनको आवश्यक/मूलभूत सुविधाएं हर हाल में मुहैया कराई जाएं। मौके पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, फाॅगिंग और सेनेटाइजेशन की कार्यवाही नियमित रुप से की जाए।

डा. पाण्डेय ने निर्देश दिये कि प्रत्येक आसरा कालोनी के लिए एक अधिकारी को नोडल नामित किया जाए। कॉलोनी से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण समय से हो एवं सप्ताह में कम से कम एक दिन वहां का भ्रमण भी करें। नोडल अधिकारी के साथ परियोजना अधिकारी डूडा एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाएं बनाएं।

तीनों जिलों में ये है आसरा आवास की स्थिति 

जनपद झाँसी में कुल 1056 आवास हैं। इनमें से 142 आवंटित तथा 572 आवास खाली हैं। जनपद जालौन में 192 आसरा आवासों के सापेक्ष 142 आवंटित तथा 50 आवास खाली हैं। इसी प्रकार जनपद ललितपुर में कुल 408 आसरा आवास के सापेक्ष 354 आवासों का आवंटन हो गया है, खाली आवास मात्र 54 हैं।

उन्होंने निर्देश दिये कि जितने भी आवास खाली हैं, उनका शत-प्रतिशत आवंटन पात्र व्यक्तियों को कर दिया जाए। कोई भी आवास आवंटन के लिए अवशेष न रहे। यदि आवासों का आवंटन कम हुआ है तो पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए नियमानुसार आवास आवंटित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर गरीब को छत मिलनी ही चाहिए।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *