कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं, नहीं तो होगा आंदोलन : अरविंद

झांसी। कांग्रेस की एक बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य अतिथि एवं शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी एवं सीएलपी लीडर श्रीमती अनुराधा मिश्रा मोना पर दर्ज के मुकदमें की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार को कोसा। और उक्त मुकद्में वापस लेने की मांग की।

बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि प्रदेश की निरंकुश सरकार अब कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबरा गई है और कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमें लगा रही है। विगत दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ प्रतापगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान हुए र्दुव्यवहार के बाद उन पर मुकदमा भी लगा दिया गया है, यह न्याय उचित नहीं है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीराम कुशवाहा ने प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश के मंत्री जहां निरंकुश हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं पर मुकदमें लाद कर अपने आप को भाजपा के सबसे बड़े भक्त के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। इसका जवाब जनता आने वाले 2022 के चुनाव में देगी। कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री अपनी असफलताओं के कारण जनता में अपनी जगह नहीं बना सके और उन्हें 2022 में जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए सत्ताधारी दल के लोग दहशत में हैं इसलिए कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज मुकदमं वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेसी सड़कों पर आंदोलन करेगी। इस अवसर पर शंभू सेन, अनिल रिछारिया, अफसर खान, मजहर अली, मनीष रायक्वार, अमित चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने तथा आभार भरत राय ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *