Jhansi: भारत बंद पर दो धड़ों में बंटे व्यापारी, खुला विरोध जारी

व्यापारियों ने बंद को सिरे से नकारा, सुरक्षा के लिए व्यापारी रक्षक दल गठित
रक्षक दल की 5 मोबाइल टीमें अराजक तत्वों से करेंगी व्यापारियों की सुरक्षा


Jhansi: व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को शहर के प्रमुख बाजारों रानी महल, सुभाष गंज, गांधी रोड, खोवा मंडी, बड़ा बाजार, बिसाती बाजार, सराफा बाजार, बजाजा बाजार, चंद्रशेखर आजाद बाजार, मानिक चौक, जवाहर चौक, खत्रयाना, गुसाईंपुरा, इलाइट चौराहा, खंडेराव गेट, सदर बाजार, कचहरी चौराहा, बस स्टैंड आदि बाजारों में पहुंच कर व्यापारियों से सुचारू व्यापार करने की अपील की। व्यापारियों व स्थानीय व्यापार मंडलों ने पूरे जोश के साथ बाजार खोलने की अपील का स्वागत किया एवं व्यापारियों से वार्ता के क्रम में जीएसटी से होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा कर जटिलताओं को कलमबद्ध कर संकलित किया गया।

चंद्रशेखर आजाद मानिक चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा बाजार बंद के आह्वान से आम व्यापारियों को कुछ हासिल नहीं होता। ऐसे प्रायोजित बंद के आह्वान से खुदरा व्यापार के अस्तित्व को चोट पहुंचती है। जवाहर चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्रांत सेठ ने कहा कि व्यापार मंडलों का गठन सुचारू व्यापार के संचालन के लिए होता है न कि व्यापार बंद कराने के लिए। आम व्यापारी की समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन हर संभव प्रयास करेगा और व्यापारी का व्यापार सुचारू चलेगा तभी तो व्यापार मंडलों की सार्थकता सिद्ध होगी। नगर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष गोविंद शरण वर्मा ने बंद के आवाहन को सिरे से खारिज करते हुए सुचारू व्यापार करने का आवाहन किया। अन्य बाजारों के प्रतिनिधियों ने भी दुकानें खोलकर ग्राहकों की सेवा अनवरत रूप से करने का निर्णय लिया।

संरक्षक प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बंद के आह्वान को समस्त व्यापारी समाज ने सिरे से नकार दिया है। हमें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे व्यापारियों का कोई उत्पीड़न न कर सके। भ्रमण के उपरांत झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की एक बैठक कर व्यापारियों के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए व्यापारी रक्षक दल की 5 मोबाइल टीमों का गठन किया गया। कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था व्यापारी का प्रतिष्ठान दुकान जोर जबरदस्ती बंद कराने का दबाव बनाता हैं तो इसकी सूचना व्यापार मंडल के सहयोग संपर्क मोबाइल नंबर 88877872459140705870 एवं 9140009630 पर दें ताकि तत्काल हमारा व्यापारी रक्षक दल सहयोग के लिए पहुंच सके।

संयोजक राघव वर्मा ने विश्वास दिलाया कि किसी भी व्यापारी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। झाँसी व्यापार मंडल इसके लिए संकल्पित व वचनबद्ध हैं। महामंत्री नीरज स्वामी ने कहा की बंद के आवाहन की अफवाहों से विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को सीधा लाभ पहुंचता है। ऐसी अफवाहों से हमें बचना चाहिए।

इस मौके पर चेयरमैन संजय अग्रवाल मार्बल, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, महेंद्र साहू, पीयूष रावत, संजय गुप्ता, सुरेश मनकानी, काके श्रीवास्तव, विवेक जैन, अंकुर शर्मा, रिंकू वर्मा, सुदेश खटीक, अक्षय जैन, सिराज खान, पारस साहू, विनोद रावत, आशीष आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज ने व्यक्त किया।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *