बीयू के क्षेत्रीय कार्य निदेशक ने अवलोकनात्मक भ्रमण कर जानी संचालित परियोजनाओं की हकीकत

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा अवलोकनात्मक क्षेत्रीय कार्य के अंतर्गत सामाजिक संस्थाओं मार्गश्री ट्रस्ट एवं परमार्थ समाजसेवी संस्थान के कार्यालयों का भ्रमण कर समस्याओं की कार्यविधि एवं संचालित परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की। समाज कार्य विभाग के क्षेत्रीय कार्य निदेशक डॉ मुहम्मद नईम के नेतृत्व में समाज कार्य के स्नातक एवं परस्नातक विद्यार्थियों के समूह ने बुंदेलखंड के सामाजिक विकास में संलग्न संस्थाओं  का भ्रमण किया।

मार्गश्री संस्था के निदेशक ध्रुव सिंह यादव ने बताया कि एक अध्ययन के सिलसिले में उन्होंने जब बुंदेलखंड का भ्रमण किया तो यहां की सामाजिक समस्याओं से द्रवित होकर उन्होंने यहां कार्य करना प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण, स्वच्छता, आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर संस्था कार्य कर रही है।
परमार्थ समाजसेवी संस्थान के भ्रमण के दौरान संस्थान की जल जन जोड़ो परियोजना समन्वयक शिवानी सिंह ने परमार्थ की स्थापना से लेकर अब तक के प्रमुख कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने संस्थान द्वारा बनाए गए जल सहेली मॉडल, जल संरक्षण, सामुदायिक जल हकदारी, पानी पंचायत, पोषण वाटिका आदि के विषय में जानकारी दी। परमार्थ द्वारा संचालित सिटी चाइल्ड लाइन के समन्वयक हेमंत सिंह ने चाइल्ड लाइन के उद्देश्यों एवं टोल फ्री नंबर 1098 के विषय में विस्तार से जानकारी देकर खोए हुए बच्चों के मिलने से लेकर उन्हें  उनके अभिभावकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया के बारे में बताया, वहीं संस्थान के मीडिया मैनेजर महताब आलम ने सामाजिक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया के प्रयोग के बारे में विद्यार्थियों को बताया।
इस अवसर पर मार्ग श्री से हुमा, परमार्थ से सोनिया पस्तोर, अमित कुमार, सत्यम चतुर्वेदी, समाज कार्य की शिक्षण सहायक श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *