रिश्वत का आरोपित लेखपाल निलम्बित, अन्य रडार पर

डीएम का अल्टीमेटम, हर हाल में दो दिन में पीड़ित किसानों का डाटा फीड हो

झांसी। जिले की मोंठ तहसील में लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही अन्य लेखपालों को एलर्ट किया गया है कि इस प्रकार की शिकायतें न मिलें। वहीं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आपदा मोदक निधि की डाटा फीडिंग तेजी लाते हुए इसे दो दिन में पूर्ण किया जाए।

गौरतलब है कि जनपद में 128099 आपदा प्रभावित किसानों को चिन्हित किया गया है। इसमें 836 गांव के किसान शामिल किए गए हैं। सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति मोंठ तहसील में देखने को मिली है। मोंठ में 218 गांव, झांसी में 163 गांव, देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर में 153, गरौठा में 153 और टहरौली तहसील में 149 गांव आपदा के शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा दिए गए ब्योरे को ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। इस कार्य के लिए हर तहसील में 10-10 अतिरिक्त ऑपरेटर लेखपाल के सहयोग के लिए लगाए गए हैं। ताकि आपदा के लिए भेजे गए 60 करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान समय से हो सके। इस बार किसानों तक मुआबजा बिना किसी परेशानी के भेजने के लिए बेहद पारदर्शी फॉरमेट अपनाया गया है। किसान की ज्यादा डिटेल उसमें भरनी है। और यही कारण है जिसके चलते समय लग रहा है। जल्द ही अगले दो घंटों में फीडिंग पूर्ण कर ली जाएगई। वहीं दूसरी तरफ मोठ तहसील के पूंछ में लेखपाल अशोक कुमार गुप्ता का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा लापरवाही और हीला हवाली करने वाले लेखपाल आला अधिकारियों के रडार पर है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को ऐसे लेखपाल वन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *