झाँसी : बैंकों का निजीकरण कर सरकार लोगों का पैसा डुबाने पर आमादा

बैंक हड़ताल

16,500 करोड़ की धनराशि के चेक क्लियर नहीं हुए

एटीएम में कैश खत्म होने के कारण जनता रही परेशान

झाँसी : बैंकों के निजीकरण के विरोध में आयोजित हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेसी नेता भी सड़कों पर नजर आये। उन्होंने कहा कि यह सरकार का रवैया बिल्कुल गलत है। अब सरकार बैंकों का निजीकरण कर आम जनता का पैसा डुबोने की फिराक में है।

यहां खंडेराव स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने निजीकरण के विरोध में आयोजित हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य कहा कि वर्तमान सरकार पूरा देश बेचने का मन बना चुकी है। बैंकों को कांग्रेस ने राष्ट्रीयकृत करके उसका मूल स्वरूप प्रदान किया था। लेकिन, एक बार फिर से यह सरकार बैंकों का निजीकरण करके बरबाद करके जनता का पैसा का डुबोने का पूरा मंसूबा बना चुकी है। गरीब जनता का पैसा लूट लिए जाने की योजना किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएगी।

कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ में कहा कि दो बैंकों के निजीकरण की सरकार की घोषणा के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा बैंकों की हड़ताल का हम समर्थन करते हैं। सरकार की गलत नीति के कारण आज बैंक कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हैं।

हड़ताल से लगभग 16500 करोड़ की धनराशि के चेक क्लियर नहीं हो सके। बैंक शाखा बंद होने के कारण प्रदेश भर में कई हजार करोड़ों का लेनदेन प्रभावित रहा और लगभग 14000 बैंक शाखाओं के 2,00,000 कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

एटीएम में कैश खत्म होने के कारण आम आदमी को मुश्किल का सामना उठाना पड़ रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद चारों एयरपोर्ट की शेष हिस्सेदारी भी केंद्र बेचने की तैयारी में है। सरकार हर हाल में पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है।

पूर्व मंडल प्रवक्ता एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बैंकों के निजीकरण से देश की अर्थव्यवस्था समाप्त होगी। जनता की जो धनराशि बैंकों में जमा है, उस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। अफलाल हुसैन ने कहा कि दो दिन में हजारों करोड़ों की हानि हुई है, जिसका असर आम जनता पर पड़ेगा।

इस अवसर पर श्रीराम बिलगैया, मनीराम कुशवाहा, शंभू सेन, पूरन मिश्रा, मुन्नी अहिरवार, आरिफ सलीम, इंजीनियर विनोद वर्मा, मीना आर्य, अनिल रिछारिया, मनीष रायकवार, मनसूर अली, अमीर चंद आर्या, शाहिदा बेगम, नजीर अली आदि मौजूद रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *