झाँसी: लेवल क्रॉसिंग पर संरक्षा बढ़ाने के लिए आधारभूत संरचना में सुधार

आधुनिक तकनीक के प्रयोग एवं जन जागरूकता प्रसार पर बल
झाँसी। उत्तर मध्य रेलवे ने रेल समपारों पर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस क्रम में अपेक्षित अवसंरचना का तेजी से विकास, मौजूदा लेवल क्रॉसिंगों का आधुनिकीकरण और जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में प्रमुख अवसंरचनात्मक इनपुट के तहत उत्तर मध्य रेलवे में 41 मानयुक्त लेवल क्रॉसिंग का उन्मूलन, 6 आरओबी और 32 आरयूबी का निर्माण किया गया है।
मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग के उन्मूलन के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे सड़क उपयोगकर्ताओं और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मौजूदा मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंगों का आधुनिकीकरण भी कर रहा है। वर्तमान वर्ष में मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंगों पर किए गए प्रमुख आधुनिकीकरण और उन्नयन कार्य के तहत 09 लेवल क्रॉसिंगों को ट्रेन सिगनल के साथ इंटरलॉक किया गया है। इसके साथ ही लेवल क्रॉसिंग पर प्राथमिक गेट के टूटने के आकस्मिक मामले में दूसरी लेयर की सुरक्षा के रूप में 39 लेवल क्रॉसिंगों पर स्लाइडिंग बूमय 26 लेवल क्रॉसिंगों पर पावर ऑपरेटेड लिफ्टिंग बैरियरय बेहतर निगरानी के लिए 139 फाटकों पर 266 सीसीटीवी कैमरों का प्रावधान और 104 मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंगों पर गेटमैन और स्टेशन मास्टर के बीच सुरक्षित संचार व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।
आधारभूत संरचना के विकास और आधुनिकीकरण के कार्यों के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे ने रेल लाइनों पर ट्रेसपासिंग रोकने एवं लेवल क्रॉसिंग पर संरक्षा संबंधी सावधानी के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के मध्य जनजागरूकता हेतु कई कदम उठाए हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे पटरियों को पार करने में सुरक्षा सावधानियों से संबंधित लगभग 70 लाख एसएमएस उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में भेजे गए हैं। रेलवे ट्रैक की ट्रेसपासिंग के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 15 दिनों का रेडियो माध्यम से जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया है। सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का भी बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे ने विभिन्न सुरक्षा संबंधी विषयों पर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से जनजागरूकता प्रसार अभियान की भी योजना बनाई है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *