झांसी से चलने वाली सभी ट्रेनें अब और अधिक चमकेगी

झांसी। कैरिज एवं वैगन डिपो झांसी के कोच केयर सेन्टर में एक नये सफाई कान्ट्रेक्ट का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष द्वारा किया गया। इस अवसर पर मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग में उपयुक्त होने वाले सभी स्वचालित मशीनरी, गैजेटस एवं प्रयुक्त होने वाले क्लीनिंग आइटम का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधा को बेहतर बनाने के लिये इसे एक बड़ा कदम बताया।

इस मौके पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन दिनेश वर्मा कहा कि अब कोचों की सफाई की गुणवत्ता पहले से भी बेहतर होगी। वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर कैरिज एवं वैगन करूणेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह संविदा गवर्नमेन्ट ई-मार्केट पोर्टल के माध्यम से की गई। जिसमें 12 कम्पनियों ने भाग लिया था। इस स्वस्थ स्पर्धा के चलते रेलवे राजस्व में लगभग 28 प्रतिशत की बचत हुई। इस कॉन्ट्रैक्ट से प्राइमरी, सेकण्डरी, टर्न राउण्ड अनुरक्षण, पिट लाईन की सफाई तथा प्रसाधन में प्रयुक्त होने वाले कन्ज्यूमेबल आइटम का प्रवाधान किया गया है। इस कार्य से लगभग 100 कोचों की सफाई व धुलाई प्रतिदिन की जायेगी। जिनमें मुख्य रूप से झांसी-कोलकाता, झांसी-लखनऊ-मेरठ इण्टरसिटी, झांसी-बान्द्रा, झांसी-इटावा एवं अन्य पैसेन्जर गाड़ियों का रख रखाव किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *