जनपद स्तरीय सतत विकास पुरस्कारों के लिए सभी ग्राम पंचायतें आवेदन करें : डीएम

उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को ब्लाक, जिले, राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा पुरस्कृत

झांसी। पंचायत पुरस्कार वर्ष-2023 के अन्तर्गत दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार व जनपद स्तरीय पंचायत पुरस्कार के क्रियान्वयन व मार्ग-निर्देश के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने दिए निर्देश।

उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय द्वारा सतत विकास लक्ष्य 2030 की सुगम प्राप्ति के लिए 17 निर्धारित लक्ष्यों का स्थानीयकरण करते हुए 9 थीम/विषयों-गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाली पंचायत, स्वस्थ्य पंचायत, बाल मैत्री पंचायत, पर्याप्त जलयुक्त वाली पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढ़ॉचे युक्त पंचायत, न्यायसंगत एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासित पंचायत, महिला हितैषी पंचायत थीमों पर उनके द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इन पुरस्कारों की योजना का उद्देश्य पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना, सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीय करण की प्रक्रिया से पंचायतों को संवेदनशील तथा जागरूक करना है। पुरस्कारों के आवेदन पत्रावली में प्रत्येक थीम से जुड़े 14 प्रश्नोत्तरी द्वारा गांव में योजनाओं की अद्यतन स्थिति का भी अवलोकन होता है।जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा इन्ही 9 थीमों व विषयों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को जनपद स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 थीम/विषयों पर प्रत्येक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत को अनिवार्य रूप से भरना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 9 विषयों/थीमों पर 9 आवेदन करना है। इस प्रकार से जनपद में कुल 496 ग्राम पंचायतो में अधिक से अधिक आवेदन अनिवार्य रूप से किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार के लिए 8 सदस्यीय ब्लाक पंचायत परफॉरमेंस असेसमेंन्ट कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष खण्ड विकास अधिकारी व सदस्य सचिव सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) है। यह कमेटी विकास खण्ड स्तर पर प्राप्त सभी ग्राम पंचायतों से प्राप्त 9 थीम/विषयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रत्येक थीम/विषयों से 03 ग्राम पंचायतें इस प्रकार कुल 27 ग्राम पंचायतों का अवरोही क्रम में चयन करेगी एवं क्षेत्र पंचायतों को चयनित किये जाने के लिए 80 प्रतिशत अंक क्षेत्र पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के औसत अंकों के आधार पर तथा 20 प्रतिशत अंक क्षेत्र पंचायतों द्वारा किये गये कार्यो के मापदण्डों के आधार पर दिये जायेगें। जनपद स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 ग्राम पंचायतों तथा 3 क्षेत्र पंचायतों अंको के अवरोही क्रम के आधार पर चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय जनपद पंचायत परफॉर्मेन्स असेसमेन्ट कमेटी द्वारा किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, सदस्य सचिव डीपीआरओ है। ऑनलाइन नामांकन भारत सरकार की पंचायती राज मंत्रालय के वेब पोर्टल पर www.panchayataward.gov.in पर करें। नामांकन के लिए ऑनलाईन आवेदन के आलावा सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा जिला पंचायती राज कार्यालय से भी सम्पर्क आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *