जीएसटी को लेकर कैट ने आगामी 26 फ़रवरी की किया भारत व्यापार बंद का एलान


बंद के समर्थन में ऐटवा ने किया ट्रांसपोर्ट के चक्का जाम का एलान


झाँसी: कैट के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया है कि कैट की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 8, 9, और 10 फरवरी को नागपुर मैं आयोजित की गई है
जिसमें निर्णय लिया गया कि कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) ने जीएसटी के विकृत रूप के ख़िलाफ़ आगामी 26 फ़रवरी को भारत व्यापार बंद की घोषणा की है । इस बंद का समर्थन करते हुए ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने कैट के भारत व्यापार बंद का समर्थन करते हुए 26 फ़रवरी को देश भर में चक्का जाम करने की घोषणा की है । नागपुर में कैट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन ज़ो आज से नागपुर में शुरू हुआ है, उसमें देश के सभी राज्यों के 200 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने संयुक्त रूप से लिया है । यह घोषणा कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल तथा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने संयुक्त रूप से की है ।
श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने जीएसटी काउन्सिल द्वारा जीएसटी के स्वरूप को अपने फ़ायदे के लिए विकृत करने का आरोप लगाते हुए कहा की जीएसटी पूरी तरह से एक फेल कर प्रणाली है । जीएसटी का जो मूल स्वरूप है उसके साथ खिलवाड़ किया गया है । सभी राज्य सरकारें अपने निहित स्वार्थों के प्रति ज़्यादा चिंतित है और उन्हें कर प्रणाली के सरलीकरण क़ी कोई चिंता नहीं है । देश के व्यापारी व्यापार करने की बजाय जीएसटी कर पालना में दिन भर जुटे रहते हैं जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए विपरीत स्तिथि है । ऐसे में जीएसटी के वर्तमान स्वरूप पर नए सिरे से विचार करने की ज़रूरत है । चार वर्ष में लगभग 937 से ज़्यादा बार संशोधन होने के बाद जीएसटी जा बुनियादी ढाँचा ही बदल गया है । बार बार कहने के बावजूद जीएसटी काउन्सिल ने अभी तक कैट द्वारा उठाए गए मुद्दों का कोई संज्ञान नहीं लिया है इसलिए व्यापारियों को अपनी बातों को देश भर के लोगों को बताने के लिए भारत व्यापार बंद का सजावट किया है ।
नागपुर मीटिंग में सम्मिलित हुए कैट झांसी के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी ने व्यापारियों से आवाहन किया है कि वह 26 तारीख को संपूर्ण बाजार अपना बंद रखें

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *