चैकिंग के दौरान क्रेटा कार से 18 लाख की नकदी बरामद

सघन चैकिंग का एसएसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

झांसी। आचार संहिता के अनुपालन कराये जाने के लिए जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने अभियान का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिसके क्रम में जनपद की सीमा चिरुला बार्डर पर हो रही सघन चैकिंग का क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में आकस्मिक निरीक्षण किया तत्पश्चात शिवानी तिराहा, मऊरानीपर तिराहा, मेडिकल तिराहा, बिहारी तिराहा के साथ साथ चित्रा चौराहा तथा जनपद के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हो रही सतर्क एवं सघन चैकिंग का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । वही सघन चैकिंग के दौरान फल मण्डी मऊरानीपुर तिराहे पर देर रात प्रभारी थाना नवाबाद प्रभाकर मिश्र मय टीम व एफएसटी टीम, मजिस्ट्रेट धर्मपाल सिंह व उ.नि.दिलीप कुमार पाण्डेय के साथ चैकिंग के दौरान वाहन नं. एम एच 14 वाई 2629 क्रेटा को चैक किया गया तो वाहन की डिग्गी से 18 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। जिसके वैध प्रपत्र की मांग करने पर वाहन नहीं दिखा सके न ही संतोष जनक उत्तर दे सकें । प्राप्त रुपयों को नियमानुसार सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही पूछताछ में चालक ने अपना नाम उमेश दामोदर वालुन्ज निवासी बड़गोल आनन्द जिला पुणें महाराष्ट्र व दूसरे ने अपना नाम सत्यनारायण कुम्हार निवासी आर्जया सर्किल थाना माडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *