जनपद में 114 एकल पाइप पेयजल परियोजनाओं में 05 पूर्ण व 04 आंशिक बंद

ग्राम पंचायतों में हैंडपंप का रखरखाव ग्राम प्रधानों द्वारा किया जाएगा

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कैंप स्थित सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि यह बैठक नियमित प्रतिमाह आयोजित होगी और यह अंतर विभागीय बैठक होगी ताकि पेयजल से सम्बन्धित किसी विभाग को यदि कोई समस्या हो तो उसी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये। उन्होने ताकीद करते हुये कहा कि जनपद में किसी भी क्षेत्र में पेयजल समस्या नही होनी चाहिए, जो भी व्यवस्था की जानी है उसे समय से पूरा कर लिया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन अन्तर्गत 114 पाइप ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 05 पर योजनाएं पूर्ण रूप से बंद है तथा 04 परियोजनाएं आंशिक रूप से बंद पड़ी हुई है, जल निगम समस्त 09 एकल पाइप पेयजल योजनाओं को तत्काल ठीक किये जाने के आदेश दिये। उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि लगभग 94 गांव में पेयजल आपूर्ति हेतु परियोजनाएं बंद है, उन्हें रिट्रोफिटिंग के माध्यम से तत्काल ठीक कराया जाए ताकि जलापूर्ति सुचारू हो सके।

नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि 221 हैण्डपम्प जो सर्वे के दौरान मरम्मत योग्य पाये गये उनकी मरम्मत पंचायत स्तर से जल्द कराये जाएं की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा निर्माणाधीन स्वीकृत राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल योजना रनगुवां ग्राम समूह पेयजल योजना जो वर्ष 2014 से स्वीकृत है और जिसकी लागत रु 6520.43 लाख है की भौतिक प्रगति 86 प्रतिशत पर असंतोष व्यक्त किया। बैठक में राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत खड़ौरा ग्राम पेयजल योजना की समीक्षा की जिसकी स्वीकृति वर्ष 2017 को प्राप्त हुई और लागत 278.79 लाख है, जिसे मार्च 2021 तक पूर्ण होना है परन्तु भौतिक प्रगति 86 प्रतिशत है पर असंतोष व्यक्त किया और योजना जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, एडीएम नमामि गंगे संजय कुमार पांडेय, डीडीओ सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, अधिशाषी अभियंता सिंचाई उमेश डीपीआरओ जेआर गौतम, अधिशाषी अभियंता जल संस्थान कुलदीप सिंह सहित सभी अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *