विश्व हिंदू परिषद ने राम जन्मभूमि आंदोलन में गए 13 कार सेवकों का किया सम्मान

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उरई शहर से 1990 और 92 में गए कारसेवकों को अगंवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कारसेवक सूर्यकुमार दीक्षित ने कहा बाबरी मस्जिद जो हमारे देश की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती थी, विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर उस प्रतीक को कारसेवकों द्वारा हमेशा के लिए धरातल पर गिरा दिया गया। वह आज 32 वर्षों बाद अयोध्या में राममंदिर बनते देखकर संघर्षरत कार सेवकों की तपस्या सफल होते मान रहे है।

 

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री राजू पोरवाल जिला मंत्री तेजस जी आचार्य जिला सह मंत्री श्याम जी शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष विहिप भास्कर अवस्थी नगर समन्वयक राघवेन्द्र सिंह परिहार व अन्य कार्यकर्ताओं ने कारसेवकों को अंगवस्त्र पहनकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर जिला प्रचारक शिवम जी,कारसेवक सूर्य कुमार जी दीक्षित राजाराम व्यास जी ,क्षमाधर प्रजापति जी राकेश अग्रवाल ,श्रीप्रकाश लोहिया ,गोविन्द दयाल अवस्थी रमेश निरंजन कपासी बाबा बालक दास जी शैलेंद्र श्री खंडे जी उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *