17 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

झांसी। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार दिनांक 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाना है। शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए शुक्रवार को संभागीय परिवहन विभाग झांसी के कार्यालय पर जालौन ललितपुर एवं झांसी की संयुक्त बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रभात पांडे की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में आरटीओ प्रभात पांडे ने बताया कि 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शासन के आदेशानुसार मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत श्री पांडे ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम, बस एसोसिएशन ,ट्रक ऑपरेटर टेंपो टैक्सी फेडरेशन आदि के द्वारा टैक्सी ,ट्रक व बस ड्राइवरों को भी जागरूक किया जाएगा तथा वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जाएगी।

बैठक में एआरटीओ (प्रवर्तन )हेमचंद्र गौतम,एआरटीओ एसके अग्रवाल, पीटीओ दीपक सिंह ,ट्रैफिक वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा, दीपशिखा शर्मा ,बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप यादव ,महासचिव जावेद खान ,हैप्पी चावला,भूपेन्द्र खत्री , झांसी मऊरानीपुर के सचिव राजीव अग्रवाल टेंपो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मंसूरी मंसूरी ,शैलेंद्र त्रिवेदी ,महेंद्र खरे ,लिपिक रामप्रकाश आदि कार्यालय के कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कु प्रगति शर्मा ने व आभार ए आर टी ओ हेमचन्द्र गौतम ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *