अपराध नियंत्रण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : एसपी

बोले एसपी थाना में रहने की बजाय गश्त पर निकलने की आदत बनाए पुलिसकर्मी

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। एसपी ईरज राजा ने कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना में रहने की बजाय गश्त पर निकलने की आदत बना लें और तकनीकी पक्ष को मजबूत कर लें। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास करने की सीख दी। साथ ही वांछितो पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। वे अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

एसपी ने कहा कि थाना व चौकी प्रभारी अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाए। गश्त को प्रभावी बनाने से सूचना तंत्र ज्यादा मजबूत हो सकेगा। उन्होंने शिकायत लेकर आने वालों की सुनवाई नहीं करने, जांच को समय से पूरी नहीं करने,साथ ही वांछितो की गिरफ्तारी में रुचि नहीं लेने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी दी। उन्होंने अपराध के अनसुलझे मामलों की बिंदुवार समीक्षा की और इनके निस्तारण के लिए कहा। उन्होंने आर्थिक अपराध और धोखाधड़ी के मामलों, लूट व चोरी की घटनाओं, आपराधिक छवि के व्यक्तियों की निगरानी, अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही जाम नहीं लगने देने, सडक़ पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने, ट्रिपल राइडिंग के चालान बढ़ाने के आदेश दिए। वाहन चेकिंग के दौरान महिलाओं और बुजुर्गों को परेशान नहीं करने को कहा।साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सभी सीओ व कोतवाली एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *