मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर ली 74वें गणतंत्र दिवस की परेड की सलामी

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। 74 वें राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस पर जनपद पुलिस की ओर से पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह वर्मा केन्द्रीय राज्यमंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, भारत सरकार ने रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। विशिष्ट अतिथि तरुण सक्सेना जिला न्यायाधीश, चाँदनी सिंह जिलाधिकारी, नीरज देव जेल अधीक्षक, विनोद चतुर्वेदी विधायक, कालपी, आर. पी निरंजन एमएलसी प्रतिनिधी, डॉ0 ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक, असीम चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी व जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


माननीय अतिथि द्वारा आयोजन के पश्चात सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। उन्होंने आजादी दिलाने वाले महापुरुषों तथा शहीद जवानों के बलिदान पर चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही हर्ष का विषय है कि हम 26 जनवरी 74 वें गणतंत्र दिवस के रूप में मना रहे हैं।

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जैसा की आप सभी विदित है कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। संविधान में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही समस्त कार्य संपादित हो रहे हैं तथा आज इसी संविधान की वजह से हमारा देश पूर्ण रूप से गणतंत्र है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में हमारे अनेकों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। उन वीर सपूतों व महापुरुषों को मैं नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के अंदर हर्षोल्लास और नई सोच का संचार करता है हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा गौरव और उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न धार्मिक पर्वों की भांति इस पर्व को भी पूरे उत्साह से मना कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता को मजबूत बनाने में अहम योगदान दें।

पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन पर पूरी टीम को हार्दिक रूप से बधाई व धन्यवाद दिया परेड टीमों द्वारा परेड मार्च के दौरान प्रदर्शित उत्कृष्ट संतुलन व एकरूपता के लिए सभी परेड कमांडरों सहित परेड में सम्मिलित सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भव्य पुलिस परेड के दौरान सशस्त्र पुलिस बल द्वारा प्रस्तुत हर्ष फायर, पीएसी बैंड की मधुर स्वर लहरियों के बीच सशस्त्र पुलिस, बज्र वाहन, मोटरसाइकिल दल, यातायात पुलिस, पुलिस रेडियो शाखा द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया।


पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने पुलिस लाइन में कार्यक्रम में अतिथि गणों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *