मुख्यमंत्री श्रम सम्मान योजना से तीनों जिले के अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित करायें : मंडलायुक्त

झांसी। मंडलायुक्त डा आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली एवं विकास कार्यक्रम की मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी, जिसमें मण्डलायुक्त द्वारा वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत देय, नगर निकाय विभाग, मुख्य देय, विविध देय, वन विभाग, खनन विभाग, सिंचाई विभाग एवं मण्डी विभाग में वसूली की मासिक प्रगति का जायजा लिया गया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वसूली से सम्बन्धित मासिक लक्ष्यों को सभी विभाग शत-प्रतिशत पूर्ण करें, जिससे वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति समय से की जा सके। बैठक में खनन विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि तीनों जिलों (झांसी, ललितपुर एवं जालौन) के अपर जिलाधिकारी खनन विभाग की वसूली सम्बन्धी प्रगति की समीक्षा समय-समय पर अनिवार्य रुप से पूर्ण करें।

 

विद्युत देय की समीक्षा के दौरान जनपद ललितपुर में वसूली की प्रगति संतोषजनक पाये जाने पर झांसी एवं जालौन को भी इसी प्रकार प्रगति के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त शासन द्वारा चिन्हित विकास कार्यो की समीक्षा के अन्तर्गत विद्युत विभाग, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विभाग, पेयजल योजना, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्योग विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कायाकल्प योजना से आच्छादन से अवशेष विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायें, जिससे इन विद्यालयों में भी कायाकल्प सम्बन्धी कार्य कराये जा सकें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के तहत निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष में स्वयं सहायता समूहों के गठन की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास करे।

 

बैठक जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, अपर आयुक्त प्रशासन महेंद्र कुमार मिश्रा, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी जालौन भीमजी उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमला कान्त पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) झांसी अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जालौन संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *