मीडिया पर छापा मारकर सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या

प्रेस क्लब चित्रकूट ने DM को सौंपा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन

चित्रकूट : मीडिया संस्थानों पर हो रही आईटी विभाग की छापेमारी के विरोध में सोमवार को प्रेस क्लब चित्रकूट ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की आजादी रोकने के लिए ईर्ष्या भावना से की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

सोमवार को प्रेस सक्लब चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक दिवेदी के नेतृत्व में प्रेस क्लब चित्रकूट के पदाधिकारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मुख्यालय से कलेक्ट्रेट तक मीडिया संस्थानों पर आईटी विभाग की हो रही कार्यवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद पत्रकारों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने सरकार द्वारा मीडिया संस्थानों पर दबाव बनाने के लिए की जा रही छापा मारने की कार्यवाही की घोर निंदा की।

अशोक द्विवेदी ने कहा सरकार के इशारे पर मीडिया संस्थानों पर की गई कार्यवाही अवैधानिक है और इससे मीडिया और जनमानस को हतोत्साहित किया गया है। सरकार वैधानिक कार्यवाही करे न कि हमलावरों की तरह काम करे। न मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास करे। मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है। इसकी मर्यादा का ख्याल रखा जाए।

इस दौरान प्रेस क्लब के महासचिव रतन पटेल ने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि मीडिया संस्थानों को दबाव में लेने के लिए कार्यवाई की जा रही है। यह मीडिया के अधिकारों का हनन है।

इस मौके पर क्लब के संरक्षक हेमराज कश्यप, शाल आलम, राम नरेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार,  सोहन लाल सिंह, ओंकार सिंह समेत एक दर्जन से अधिक पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *