स्व0 चन्द्रशेखर समाजवादी विचारधारा से पल भर को भी अलग नहीं: श्याम सुन्दर

सपाईयो ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की 13वीं पुण्यतिथि’
झांसी। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय किसान बाजार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री समाजवादी चिंतक एवं विचारक, दलितों के मसीहा स्व. चन्द्रशेखर की 13 वीं पुण्यतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता व पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विचार गोष्ठी कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत के प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर की 13 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य विचार गोष्ठी के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव ने कहा कि चंद्रशेखर के प्रधानमंत्री बनने से कहीं ज्यादा महत्व उनकी उस लंबी राजनीतिक यात्रा का है। जिसमें तमाम ऊंचे-नीचे व ऊबड़.खाबड़ रास्तों से गुजरने और परिस्थितियों के एकदम अनुकूल न रह जाने पर सीमाओं में बंधते जाने के बावजूद वे समाजवादी विचारधारा से पल भर को भी अलग नहीं हुए। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर नेता के तौर पर अपनी जनता को सच्चा नेतृत्व देने के लिए लोकप्रियतावादी कदमों से परे जाकर अलोकप्रिय होने के खतरे तो उठाये ही। अपने समूचे राजनीतिक जीवन में अपनी ही हथेलियों पर कांटे चुभो.चुभोकर गुलाब उकेरते रहे। इस दौरान डेनियल साईमन, नासिर सलमानी, राहुल महालया, रोहित यादव, जितेन्द्र रायकवार, जगमोहन राजपूत, स्वदेश राजपूत, पंकज प्रजापति उपस्थित रहे। संचालन आरिफ खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *