अनुरक्षण कार्यांे के लिए यार्ड में लिया गया मण्डल का सबसे बड़ा ब्लाॅक

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशन में विद्युत कर्षण व परिचालन विभाग के सामंजस्य से झांसी यार्ड में ऊपरिगामी उपस्कर (ओएचई) व पावर सप्लाई इंस्टालेशन (पीएसआई) के अनुरक्षण कार्य के लिए मण्डल के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा ब्लॉक लिया गया।
झांसी मण्डल के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा ब्लॉक दोपहर 2.30 से सांय 6 बजे तक चला। इस दौरान 4 टावर वैगनों व लेडर गैंग स्टाफ द्वारा झांसी व आसपास के ओएचई डिपो पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये सराहनीय ढंग से ओएचई व पीएसआई का अनुरक्षण कार्य पूर्ण किया गया। अनुरक्षण कार्य में उपरिगामी उपस्कर के महत्वपूर्ण अंगों में जैसे आइसोलेटर, सेक्शन इंसुलेटर, ईटीडी, टर्नआउट आदि के मेंटेनेंस कार्य को प्राथमिकता के साथ संपन्न किया गया। इसके साथ ही मानसून से पहले निर्धारित मानकों के अनुसार की जाने वाली ओएचई की जरूरी मेंटेनेंस व यार्ड में इंसुलेटर क्लीनिंग का कार्य भी प्रमुखता के साथ पूरा किया गया। कोविड 19 महामारी से सुरक्षा के समस्त मानकों का पालन करते हुए विद्युत कर्षण वितरण विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यो का निष्पादन किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को मास्क, हैंड वाॅश, हैंड सैनिटाइजर आदि भी प्रदान किये गये। साथ ही इस कार्य के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *