छात्रों पर हुई लाठीचार्ज मामले में जिलाधिकारी ने की तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

छात्र सभा ने छात्रों पर हुई लाठी चार्ज के खिलाफ किया प्रदर्शन, राज्यमंत्री ने की घटना की निंदा

ललितपुर (कुन्दन पाल)। ललितपुर में राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों की लापरवाही के चलते इंटरमीडिएट के 877 से अधिक छात्रों के अंकतालिकाओं में नम्बर अंकित नहीं किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को उनपर एफआईआर दर्ज कर ली गई। वहीं कवरेज के दौरान एएसपी द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता को लेकर पत्रकार सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करते कार्रवाई की मांग की। वहीं छात्र सभा ने भी प्रदर्शन किया। इधर डीएम ने लाठीचार्ज की न्याययिक जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। वहीं प्रदेश के राज्यमन्त्री मन्नू कोरी ने घटना की निंदा करते हुए पूरे मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।

राजकीय इंटर कालेज के इन्टरमिडीएट के 877 छात्रों की अंग तालिकाओं में अंक नहीं मिलने के चलते एक महीने से प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच वार्ता करने के लिए प्रशासन ने राजकीय इंटर कालेज में सोमवार की शाम 5 बुलाया था । जहां छात्र नेता एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोंटी शुक्ला व समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सतेंद्र यादव सेतू के नेतृत्व में छात्र व एसडीएम सदर संतोष उपाध्यक्ष , सीओ सिटी फूलचन्द्र , जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर व जिआईजी के प्रधानचार्य के बीच रात 8 बजे तक बैठक चली , लेकिन बैठक बेनतीजा होने पर छात्रों ने प्रदर्शन करते जीआईसी कालेज का मुख्य गेट पर ताला लगा दिया । जिसके बाद छात्रों को खदेड़ ने के लिए भाई पुलिस बल बुला लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसा दी। लाठियां बरसने के बाद छात्र इधर उधर भागने लगे , पुलिस ने छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर लाठियां भांजकर खदेड़ा। यहीं ने छात्र नेता मोंटी शुक्ला सहित कई छात्रों को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई । वहीं अपर एएसपी ने कवरेज कर रहे पत्रकारों से अभद्रता कर दी थी । यहीं नहीं मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण बाबू शर्मा ने कई अज्ञात छात्रों पर विद्यालय में तोड़फोड़ करने व ताला बंद कर अधिकारियों को बंधक बनाने व गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया गया हैं ।

इधर जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार ने छात्रों पर हुई लाठीचार्ज मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय न्याययिक जांच कमेटी का गठन किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कालेज द्वारा बरती गई लापरवाही मामले में रिटायर्ड हो चुके प्रधानाचार्य सहित अन्य लोगो पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्रकार लिखा गया।
इधर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमन्त्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने छात्रों पर हुई लाठी चार्ज व पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कवरेज के दौरान पत्रकारों से गई अभद्रता को लेकर प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपर पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की ।
वहीं छात्रों पर लाठीचार्ज व पत्रकारों के साथ कवरेज के दौरान एएसपी द्वारा की गई अभद्रता को लेकर समाजवादी पार्टी व छात्र सभा ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *