डबल इंजन की सरकार में हुआ डबल भरस्टाचार : अखिलेश यादव

महोबा जिला परिषद मैदान से चुनावी जनसभा में बोलते हुये अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा

शुरुआती चरणों मे मौजूदा सरकार को किसानों ,नौजबानो ने ठुकरा दिया है

महोबा (योगेश कुमार चौबे)। मुख्यालय के डाक बंगला मैदान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सपा प्रत्याशियों की जिताने की अपील की।

अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि यदि किसान ने खाद की बोरी भी ली होगी तो उसमें भी 5 किलो खाद की चोरी हो गई, पता नहीं यह भाजपा कहा से चोरी सीख कर आई है और जहां बुंदेलखंड में जनता समर्थन करती थी इस बार भाजपा के लिए दरवाजा बंद कर देगी। हमारे बाबा गर्मी निकालने की बात कर रहे थे लेकिन अब तो दूसरे चरण के भी चुनाव हो गए निकल गई गर्मी और जिस समय बुंदेलखंड की जनता वोट डालेगी तो बीजेपी के लोग शून्य पड़ जायेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने न जाने कितनी गौशालायें बनाई लेकिन अभी तक अन्ना पशुओं की समस्या समाप्त नही कर पाई लेकिन समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि यदि किसी भी जानवर के मारने से किसी की जान जाएगी तो सपा उसे 5 लाख की मदद करेगी।

 

अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि हमारे बाबा की आज शक्ल देखोगे तो पता चल जाएगा कि आज मतदान में क्या हुआ है अभी टीवी खोलकर देख लेना उनकी शक्ल पर 12 बज रहे होंगे। साथ ही कहा कि बाबा जी ने लखनऊ में लैपटॉप और मोबाइल बांटे लेकिन उन्होंने यहां के लोगों को नहीं दिए और वह देते भी कैसे उन्हें खुद चलाना नहीं आता।

 

अखिलेश ने कहा कि इस जिले में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या की है। किसान आंदोलन में 700 किसानों की जान गई हैं और सरकार ने कोई मदद नहीं की। सपा की सरकार बनने पर उन किसानों की 25 लाख रुपये से मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *