डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने कोतवाली में समाधान दिवस में परखी कानून व्यवस्था की हकीकत

– आगामी त्योहारों के दृष्टिगत फूट पेट्रोलिंग व बीट के सिपाही सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करें

झाँसी: थाना कोतवाली में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को बीट के पुलिस अधिकारी स्वयं संज्ञान में लें और शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करते हुए निस्तारण करें। उन्होंने उपस्थित राजस्व कर्मियों से आव्हान किया कि शासन की योजनाओं का क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें ताकि लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, पात्रता की सूची में अपात्र किसी भी दशा में शामिल न हो।

कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस की कार्यवाही का निरीक्षण करने डीआईजी जोगेंद्र कुमार अचानक पहुंचे, वहां उन्होंने अनेक शिकायत कर्ताओं से बात की और शिकायतों का समय निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आई भूमि पर अवैध कब्जों सम्बन्धित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी अपने मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि पैमाइश कराना, अवैध कब्जा, चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही निजी भूमि पर भी अवैध कब्जों संबंधित शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद न निपटने की स्थिति में 107/16 की कार्यवाही करें या धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24,धारा 107 /16,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धार 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयावधि में गुणवत्तापरक किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की किस गांव में सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं,उन शिकायतों के निस्तारण के लिए स्वयं मौके पर जाएं और निस्तारण करें। उन्होने कहा कि निस्तारण में रुचि न लेने वाले अधिकारियों के विरुद्व कठोर व दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायती पत्रों के निस्तारण की आख्या शिकायतकर्ता को अवश्य अवलोकन कराएं और यदि वह संतुष्ट है तो उसके संतुष्टि हस्ताक्षर अवश्य लें।

पुलिस अधिकारियों व बीट के आरक्षियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण के दौरान सतर्कता बरतें और छोटी से छोटी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक जुलूस में शस्त्र प्रदर्शन नहीं होगा इसे अवश्य सख्ती से देखा जाए और यदि कहीं ऐसा होता पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। थाना समाधान दिवस में कामता प्रसाद कंचन पुत्र गंगाराम निवासी शिवाजी नगर नारायण बाग रोड थाना कोतवाली ने बताया कि उसको वीर सिंह प्रधान खिरक पट्टी व उसकी पत्नी और पुत्र व पुत्री तथा मोहल्ले के अन्य लोगों से प्रार्थी को जान माल का खतरा है। उसने बताया कि सब उसका मकान हड़पने के लिए आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देते हैं।

जिलाधिकारी ने एसएचओ कोतवाली को मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्रीमती मुन्नी पत्नी पुरुषोत्तम निवासी अंदर लक्ष्मी गेट थाना कोतवाली ने शिकायत करते हुए कहा कि विपक्षी एक राय होकर घर में घुस आए और मारपीट करने लगे तथा मेरी और मेरी नाबालिग बेटी की बेज्जती करने लगे। हम लोगों ने किसी तरह अपने आप को बचाया। थाना कोतवाली में रिपोर्ट की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिलाधिकारी ने एसएचओ को मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, इंस्पेक्टर कोतवाली तुलसी राम पांडे सहित कानूनगो, लेखपाल व अन्य राजस्व कर्मी सहित शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *