स्टेशन परिसर में ट्रेन की सूचना के स्थान पर डिंपल यादव के प्रचार की उद्घोषणा

यात्रियों ने जताया विरोध,साधू बैठा धरने पर

इटावा /झांसी। मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव का इटावा रेलवे स्टेशन पर रेलवे इंक्वायरी काउंटर के जरिए हुए चुनावी प्रचार उद्घोषणा, को लेकर एक साधु यात्री ने मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस से की। उन्होंने आरोप लगाया है कि रेलवे की यूनियन के कुछ कर्मचारियों ने इंक्वायरी काउंटर में जबर्दस्ती घुसकर डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उद्घोषणा की।

आपको बताते चलें कि मैनपुरी संसदीय सीट की सपा उम्मीदवार डिंपल यादव का रेलवे इंक्वारी से इटावा जंक्शन स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर संदेश के जरिए कुछ रेलवे यूनियन कर्मचारियों द्वारा जबरजस्ती काउंटर में घुस कर अनाउंसमेंट के बाद डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इंक्वायरी काउंटर से प्रचार प्रसार सुन यात्रियों और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।  ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। लेकिन कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।


असल में ऐसा कहा गया है कि रेलवे यूनियन के कुछ कर्मी प्रयागराज जा रहे थे इसी दरमियान कुछ कर्मियों ने रेलवे इंक्वायरी के भीतर घुस कर के यह संदेश प्रसारित कर दिया। डिंपल यादव जिंदाबाद और मत देने का संदेश प्रसारित होने के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बेहद नाराजगी जताते हुए जांच कराने की जिद पर अड़े रहे।

वही रेलवे के जुम्मेदार अधिकारी इस घटना को लेकर किनारा काटते नजर आए। फिलहाल एक साधु जो स्टेशन पर मौजूद थे वह अनशन पर बैठ गए और कह रहे है की ये तो सरासर अन्याय है, जब तक घटना में करवाई नही की जाएगी में अनशन पर बैठा रहूंगा। उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, और हम सब यह बिल्कुल बर्दास्त नही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *