पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर युवक ने दी जान खुदकशी से पहले बनाया वीडियो

राम रतन हत्याकांड में पुलिस लाई थी थरियांव थाने

एसपी से मिलकर परिजनों ने की कार्यवाही की मांग

फतेहपुर (शेखर सिद्दीकी)। ढाई माह पूर्व हुई एक किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नौजवान को इतना प्रताड़ित किया कि उसने क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली। मामले में परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं मौत से पहले युवक ने अपने फोन से एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार पुलिस को बता रहा है।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी राम रूप लोधी उम्र 20 वर्ष जो पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसके पिता अनोखेलाल ने बताया कि थरियाव थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में ढाई माह पूर्व राम रतन रैदास की हत्या हो गई थी । इस मामले में पूछताछ के लिए बेटे को 27 जनवरी को थरियांव पुलिस उठा कर ले गई थी । परिजनों ने आरोप लगाया है । कि पुलिस दिनभर बेटे पर जबरन जुर्म कबूल करने का दबाव बनाती रही और जुर्म कबूल करने के लिए पुलिस ने बेटे को प्रताड़ित भी किया।

 

पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर मेरे बेटे ने रविवार की रात बेटे ने गांव के बाहर नीम के पेड़ में अपने गमछे से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले बेटे ने एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें वह पुलिस प्रताड़ना की पूरी दास्तां बयां कर रहा है । मृतक के परिजन पुलिस अधीक्षक उमाशंकर सिंह को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस उप अधीक्षक को जांच सौंप गई है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *