वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियो ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाटे निमंत्रण पत्र

फतेहपुर (चंद्रिका दीक्षित)। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियो ने ढोल ताशा के साथ घर-घर जाकर भगवान राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण बाटे। लोगों ने राम भक्तों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

 

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के के राष्ट्रीय महासचिव विनोद गुप्त की अगवाई में घर-घर अयोध्या में भगवान राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर आगामी 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र अक्षत तथा हनुमान चालीसा भेंट की । परिषद के पदाधिकारियो ने ढोल ताशा के साथ घरों में निमंत्रण सौपे। परिवार के लोगों ने राम भक्तों का तिलक लगाकर माल पहले कर दिया स्वागत । इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बजरंग दल के पूर्व संयोजक विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि 22 जनवरी का दिन समस्त भारतवासी के लिए गौरव का दिन होगा। 500 वर्षों के उपरांत हम सभी को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो रहा है। 22 जनवरी को भगवान राम अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। इस घड़ी का पूरे विश्व को बेशबरी से इंतजार था। प्रत्येक भारतीय को अयोध्या धाम में कलयुग में त्रेता युग के दर्शन हो रहे हैं ।

 

परिषद के युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। उसके लिए उनको बहुत ही साधुवाद। उन्होंने वैश्य एवं व्यापारी समाज से अपील की की 22 जनवरी को सभी लोग पूजा अर्चना करने के साथ अपने-अपने घरों में तथा प्रतिष्ठानों में दीप जलाकर दीपावली मनाएं।

 

इस मौके पर दिलीप मोदनवाल, रजनी मोदनवाल, नैंसी गुप्त, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी ,रोहित चौरसिया, बचान अग्रहरि,जैकी मोदनवाल, राजेंद्र गुप्ता आदि भक्ति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *