पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, एक सकुशल गिरफ्तार

चोरी का माल बरामद, खाली मकान में की थी चोरी

हाल ही में डकैती के आरोप में थे जेल में बंद, जमानत पर हुए थे रिहा

झांसी। रविवार की देर शाम कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम के साथ तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ओर बदमाशों के बीच चली गोलियों में दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक को सकुशल गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चोरी के आभूषण और तमंचा कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली। इधर मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों ने पूर्व में डकैती कांड की घटना को अंजाम दिया था। अभी जेल से जमानत पर छूटने के बाद इन्होंने फिर से कोतवाली क्षेत्र में ही सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

 

एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम में लगी थाना शहर कोतवाली पुलिस ओर स्वाट टीम को रविवार की देर शाम सूचना मिली की कोतवाली के उन्नाव गेट बाहर पंचावती कॉलोनी नगरिया कुआ के पास कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ओर स्वाट टीम मौके पर पहुंची बदमाशों ने पुलिस टीम को देख उन पर फायरिंग करनी शुरू करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए अपराधियों की घेराबंदी कर फायरिंग कर दी। जिसमे दो बदमाश दीपक कुशवाह निवासी टोड़ी फतेहपुर और साथी समथर निवासी आनंद अहिरवार के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वही उनका एक साथ सोनू निवासी परीछा ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।

 

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन
तारीख को बड़गांव गेट निवासी मनीष वर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के एक आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी अन्य की सुरागरसी की जा रही थी। इस घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी के निर्देशन पर स्वाट और कोतवाली पुलिस लगी थी।

 

आज दोनो टीमों को सूचना मिली की उन्नाव गेट बाहर नगरिया कुआ के पास कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े है। सूचना पर पुलिस पहुंची और मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक सुरक्षित पकड़ा गया। पूछताछ में तीनो ने बताया कि 3 तारीख को कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव गेट के पास रहने वाले धर्मेंद्र वर्मा के घर का ताला तोड़कर लाखों की जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से धर्मेंद्र वर्मा के घर हुई चोरी का करीब आठ लाख कीमत के जेवरात, तीन तमंचे घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अभी कुछ दिन पहले ही डकैती कांड की घटना में जेल से छूट कर आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *