महोबा : सड़क चौड़ीकरण के चलते रो रहा कुलपहाड़

महोबा (हेमन्त गोस्वामी) : राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कुलपहाड़ नगर में कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के चलते लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। कार्यदायी संस्था द्वारा महीनों से कई जगह पर नाली की खुदाई कर दी गई लेकिन उसका निर्माण नहीं किया गया। इससे गंदगी फैली हुई है। बदबू के कारण स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शिकायत करने पर जिम्मेदार कोई कार्यवाही नहीं करते हैं, जिससे लोग परेशान हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग संगठन द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य कुलपहाड़ में कराया जा रहा है। इसमें सड़क के मध्य में डिवाइडर जबकि दोनों ओर एक मीटर चौड़ी नाली का निर्माण कराया जा रहा है। कवर्ड नाली निर्माण के चलते बस स्टैंड से मुख्य बाजार की ओर जाने वाली सड़क की नालियां ओवर फ्लो हो गई है, जिससे सड़क पर बदबूदार पानी जमा हो गया है। वहां के दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि बरसात हो गई तो दो दर्जन से अधिक घरों में पानी भर जाएगा।

इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की गई तो उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे काम करा रही कम्पनी के हौसले बुलन्द हैं। उनके द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही है। रोहित, मनोज, इरफान, आनंद, जमील, राजेन्द्र, अमन सिंह, अच्छेलाल, नरेश और मुकेश ने जिलाधिकारी से समस्या निस्तारण हेतु माँग की है कि जल निकासी की तत्काल व्यवस्था कराई जाये।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *