झाँसी में संचालित इलैक्ट्रिक बसों के समय और स्थान को नियत हेतु एप्प लाँचिंग को युवाओं ने उठाई मांग

झाँसी। शनिवार को युवा श क्ति सेवा संस्थान (रजि0) के अध्यक्ष शुभम साहू की अध्यक्षता में नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा एवं परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह को ज्ञापित पत्र के सन्दर्भ में संस्थान के सदस्यों और झाँसी के लोगों के साथ सम्बन्धित विषय पर बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा कि झाँसी जिले में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत संचालित इलैक्ट्रिक बसों का नियत समय और नियत स्थान पर ठहराव न होने के कारण आम जनमानस को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उसका निस्तारण शीघ्र ही कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि झाँसी में नगर निगम द्वारा जो बसें संचालित हैं उससे बड़ी संख्या में झाँसी का अधिकतर व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है, किन्तु समय और स्थान नियत नहीं होने के कारण लोगों को पब्लिक ट्रान्सपोर्ट का ही सहारा लेना पड़ रहा है।

 

आवागमन की समस्या के शीघ्र समाधान के लिए युवाओं ने युवा शक्ति जिन्दाबाद के नारे लगाये और युवाओं की इसी बुलन्द आवाज़ के माध्यम से हज़ारों दैनिक यात्रा करने वालों को लाभ मिलना भी साकार प्रतीत हो रहा है।इसी क्रम में अध्यक्ष शुभम साहू ने प्रस्ताव रखा कि आधुनिकता की ओर बढ़ते कदमों में यदि एक ऐसा मोबाईल एप्प निर्मित किया जाये जो कि इलैक्ट्रिक बसों की आवाजाही (रूट), समय और स्थान की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराये, तो यह न सिर्फ आम-जनमानस के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा, अपितु यह नगर निगम के लिए भी सुविधापूर्ण होगा साथ ही शासन को भी समुचित राजस्व की प्राप्ति होगी, इस प्रस्ताव पर सभी की सहमति प्राप्त हुई और सभी ने एकमत होकर प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। आभार अतुल कुमार तिवारी ने व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर ऋशभ साहू, अंशुल गुप्ता, विदेह उपाध्याय, आशीष श्रीवास्तव, श्रेष्ठ अग्रवाल, मोहित, अमित, अविनाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *