फसलों से भरे ट्रैक्टर छुड़ा लिए जाते थे,भैंसें हो जाती थी चोरी : राजकुमार चाहर

भाजपा ने बिचौलियों को हटाकर किसानों की आय की दोगुनी

बीजेपी किसान मोर्चा के तत्वावधान में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित

झांसी। 2014 के पहले किसानों के धान,बाजरा गेहूं आदि को बहुत कम दामो में बेचना पड़ता था । बिचौलिए बीच मे ही उनके हक को मार देते थे।लेकिन 2014 के बाद जैसे ही भाजपा की सरकार केंद्र में आयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानो की आय दोगुनी कर दी। बिचौलियों को दूर कर किसान अब अपनी फसल अपने मन माफिक दामो पर बेच सकते है । उक्त विचार भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर ने मऊरानीपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।


मेला ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के पूर्व किसानों के फसलों से भरे ट्रैक्टर रास्ते मे छुड़ा लिए जाते थे। घरों में बंधी भैंसे चोरी हो जाती थी। किसान खेत पर नही रह सकता था। उसे हमेशा अपने खेतों में डली पानी की मोटरे चोरी हो जाने का डर था, लेकिन अब धान के दाम 1960 रुपये व गेंहू के दाम 2000 रुपये से ऊपर हो गए है। हर खेत मे पानी हो उसके लिए योजना चलाई जा रही है।


कार्यक्रम की शुरुआत किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि एवं मंच पर बैठे अतिथियों का माल्यार्पर्ण कर स्वागत किया । उसके बाद वक्ताओं ने नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अपने भाषणों की शुरुआत करते हुए कहा कि मै आज अपने आप को धन्य समझ रहा हूं जो बुन्देलखण्ड की भूमि पर आप लोगो के दर्शन कर रहा हूँ । देश मे अगर कोई ईमानदार है तो वो किसान है, किसानों की पूजा व वाहवाही जितनी की जाए उतनी कम है। एक समय किसानों के पास खेती की बुआई,जुताई पानी के लिए पैसे नही रहते थे। अगर किसानों को इलाज व बेटियों की शादी के लिए साहूकारो के पास जमीन बेचना पड़ती थी । लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने किसानों का दर्द समझा और किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जिससे किसान को जब भी पैसे की जरूरत पड़े तो उसे साहूकारों के पास गिरवी न रखना पड़े ओर वह अपनी परेशानियों के लिए सीधे बैंक जाकर क्रेडिट कार्ड से निकाल सकता है।


कार्यक्रम में सबसे अधिक अपने समर्थन में एक बार फिर डॉक्टर वीरेंद्र सिंगरया ही सबसे अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थकों के साथ आये। इस मौके पर सभा को सुनने आये किसानों को उन्होंने शाल भेंट किये।

सपा को नाम बदलकर परिवारवाद पार्टी रखना चाहिए
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का नाम रखने वाले समाज को ही धोखे में रखे हैं। जबकि अखिलेश को पार्टी का नाम परिवारवाद पार्टी रखना चाहिए। पूरा घर बड़े बड़े पदों पर बैठा है। इनका काम देश व समाज की सेवा करना नही राजनीति को बिजनिस बनाना है।

 

मायावती तो कोरोना काल से गायब
पूर्व मुख्यमंत्री बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो कोरोना काल से गायब है। कभी भी कही दिखाई नही दी। अब सर्दी के कारण घर से नही निकल रही। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो राहुल गांधी अपनी नानी के घर नई साल की पार्टी मनाने गए है।

 

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बढ़ाया रीतेश मिश्रा का कद
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह की प्रबल संस्तुति पर कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला ने टहरौली बंगरा क्षेत्र के युवा नेता और ब्राह्मणों में मजबूत पकड़ वाले इंजी. रीतेश मिश्रा “राघवेंद्र” को क्षेत्रीय प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया।

 

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर किसान मोर्चा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मन्त्री रामनरेश तिवारी,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुन्द शुक्ला, क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य, डॉ. वीरेंद्र सिंगरया भसनेह, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद, किसान मोर्चा झाँसी ग्रामीण के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना, महानगर के जिलाध्यक्ष उमाशंकर राजपूत, बंगरा ब्लॉक प्रमुख भारती आर्य, छत्रपाल सिंह राजपूत, प्रदीप पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *