आम आदमी पार्टी का धन्यवाद यूपी कार्यक्रम और निकाय चुनाव समीक्षा संपन्न

झांसी। बाल भारती विद्यालय में आम आदमी पार्टी का धन्यवाद यूपी कार्यक्रम और निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष विवेक जैन के मुख्य आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष अरशद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, हमीरपुर प्रभारी इरशाद खान, पूर्व मेयर प्रत्याशी नरेश वर्मा ठेकेदार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद निशार सिद्दीकी रहे।

 

हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनावों में मजबूती से लड़े मेयर, सभासद, चेयरमैन एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों का सम्मान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि माननीय विवेक जैन ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरे जिले में मेयर प्रत्याशी, सभासद प्रत्याशी, चेयरमैन प्रत्याशी, पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा और जनता ने अब आम आदमी पार्टी को वोट देने की शुरुआत कर दी है, इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में 12 निकायों के अध्यक्ष और 100 से ज्यादा पार्षद चुने गए, साथ ही लगभग 40 निर्दलीय जीते हुए सदस्यों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस प्रकार पूरे प्रदेश के विभिन्न निकायों में सदस्यों की संख्या लगभग डेढ़ सौ हो गई है, इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता का मैं तहे दिल से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। इस मौके पर उन्होंने लोकसभा को चुनाव को ध्यान में हुए संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से दिशा निर्देश भी दिए कि जिला एवं महानगर इकाई का पुनर्गठन करना है। जिलाध्यक्ष अरशद खान ने निकाय चुनाव की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए कहा है कि हमारे जिले का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है आंकड़ों के हिसाब से जो परिणाम आया है उसके अनुसार मेयर की सीट पर मिले वोटों के प्रतिशत के आधार पर संपूर्ण प्रदेश के महानगरों में झांसी तीसरे स्थान पर रहा है तथा सभासद प्रत्याशियों को जो वोट मिला है उस वोट प्रतिशत के हिसाब से झांसी महानगर 17 महानगरों में अग्रणी रहा है। महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा ने कहा आम आदमी पार्टी के संगठन का काम बड़ा है और हमारे प्रत्याशी जीते उनको बधाई। आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करके जिला से लेकर बूथ स्तर पर उन्हीं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी जो पार्टी को समर्पण एवं निष्ठा भाव से काम करने वाले हो क्योंकि अच्छे कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की उन्नति होती है। महापौर प्रत्याशी नरेश वर्मा ठेकेदार ने कहा कि सभी पदाधिकारियों सभासद प्रत्याशियों और आम जनता का जो स्नेह मिला मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। हमीरपुर प्रभारी इरशाद खान ने कहा की उत्तर प्रदेश में 12 चेयरमैन और 100 से ज्यादा पार्षद जीते हैं जीते हुए सभी प्रत्याशियों को बधाई।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चौधरी परवेज, महिला प्रकोष्ठ की निवर्तमान जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, भाग्य लक्ष्मी अय्यर, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, मऊरानीपुर चेयरमैन प्रत्याशी अरविंद आर्या, बरुआसागर चेयरमैन प्रत्याशी अशोक कुशवाहा, तोड़ी फतेहपुर चेयरमैन प्रत्याशी अनीस मुहम्मद, सभासद प्रत्याशियों में वार्ड 21 के बलराम, वार्ड 10 की नीलम चौधरी, वार्ड 18 के आजाद चौधरी, वार्ड 25 के प्रशांत श्रीवास, वार्ड 12 के मेहताब आलम, मऊरानीपुर नगरपालिका वार्ड 3 के अतुल आर्या, बड़ागांव सदस्य प्रत्याशी ओम प्रकाश गुप्ता, महानगर महासचिव भवजीत सरना, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित पिंचोली, जिला कार्यकारिणी सदस्य आरिफ खान, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के इम्तियाज खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य सूरज वर्मा, राजीव द्विवेदी, हनीफ खान,राहुल झा, एमके चंदेले, राकेश बिहारी झारखड़िया, शोभाराम, रामस्वरूप,अंकित वर्मा, रीना अहिरवार आदि उपस्थित रहे।संचालन जिला महासचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा व आभार जिला उपाध्यक्ष विक्की खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *