झाँसी : आख़िरकार पुलिस को मिल ही गया अफीम का खेत

झाँसी : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में खेत में अन्य फसलों के बीच अफीम की खेती करने वाले किसान के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अफीम की खेती की सूचना सही पाये जाने पर खेत के मालिक किसान संतोष राजपूत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के लहरगिर्द इलाके में किसान संतोष राजपूत  के खेत में अन्य फसल के बीच अफीम की खेती की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही इलाके का मुआयना किया गया। शक के दायरे में आये पौधों की जांच के लिए नारकोटिक्स की टीम शुक्रवार को यहां पहुंची। जांच में पाया गया कि सैंपल अफीम के ही हैं। इसके बाद संतोष राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि बुधवार देर शाम अफीम की खेती किये जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसपी सिटी के मौके पर मुआयने के तुरंत बाद नारकोटिक्स विभाग को इसकी सूचना दी गयी। पंचायत चुनाव से कुछ समय पहले ही नशे के कारोबारियों के खिलाफ जिले में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *