पीएम ने बढ़ाया झांसी का गौरव, धन्यवाद मोदी यात्रा आज

झांसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार घोषित कर झांसी का सम्मान और गौरव बढ़ाया है। झांसी की जनता प्रधानमंत्री को धन्यवाद बोलने के लिए आतुर है। और इसको लेकर शनिवार को ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउण्डेशन के तत्वाधान में धन्यवाद मोदी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सरावगी व भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने खेल प्रतिभा के नाम पर पुरस्कार का निर्णय लेकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। और इसमें झांसी का मान बढ़ाया। उन्होंने बताया कि हाल ही में ओलिंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने तथा मनोबल बढ़ा कर उनका उत्साहवर्धन किया। मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों से मिलकर उन खिलाड़ियों से संकल्प लिया कि वे खेल प्रतिभाओं के साथ मिलने विद्यालय में जायेगे। हाल ही में झांसी की प्रतिभा अंडर 20 की विजेता शैली सिंह ने कीर्तिमान स्थापित किया। खेल जगत में ऐसी अनेकों प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा इसलिए श्रींदेप की उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह 8ः30 बजे धन्यवाद मोदी यात्रा ध्यानचंद स्टेडियम निकाली जायेगी। जो चित्रा चैराहे, ईलाइट चैराहे, जीवनशाह व बीकेडी चैराहा होते हुए ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचेगी। यात्रा में बच्चें, बूढ़े, नौजवान, प्रबुद्ध जन, शिक्षक व समाजसेवी खेल प्रेमी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान सुबोध खाण्डेकर, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रियांशु डे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *