बी यू द्वारा “माय स्टोरी मोटिवेशनल सेशन बाय सक्सेसफुल इन्नोवेटर” कार्यक्रम का आयोजन

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल एवं पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार एवं आत्मनिर्भर विषय एवं “माय स्टोरी मोटिवेशनल सेशन बाय सक्सेसफुल इन्नोवेटर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बुंदेलखंड की सफल उद्यमी मिस शिवानी बुंदेला को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था।

शिवानी बुंदेला को हाल ही में राइस हैकएथन मैं प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिवानी बुंदेला ने आईटीएचएम एवं अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग के छात्रों को बताया कि किस प्रकार एक सफल उद्यमी बनने के पीछे लग्न एवं परिश्रम की आवश्यकता होती है जिसके लिए उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने बेर का फल प्रयोग एवं शोध करके बेर से बनाए जाने वाली चॉकलेट, जूस आदि खाद्य पदार्थों का निर्माण किया है।

इंस्टीट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल की अध्यक्ष प्रोफेसर अपर्णा राज ने कहा की एक सफल उद्यमी एवं विद्यार्थियों के बीच वार्ता एवं चर्चा होनी चाहिए जिससे कि विद्यार्थियों में भी शोध, नवाचार एवं आत्मनिर्भर बनने की ऊर्जा जागृत हो सके कार्यक्रम में डॉ इरा तिवारी, डॉ शिल्पा मिश्रा, मिस मेधा, डॉ प्रणव भार्गव, सुजैन खान, वर्षा गुप्ता, ऋषि कुमार, रोशनी एवं आईटीएचएम एवं इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिल्पा मिश्रा द्वारा किया गया एवं आभार मिस मेधा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *