कृष्ण की गीता सिखाती है जीवन जीने का सार : डॉ संदीप

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन

झांसी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अंदर बड़ागांव गेट स्थित श्री श्री 1008 श्री हनुमान मंदिर पर 31 वां कन्या भोज एवं भव्य विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रॉकी महाराज पूर्व सांसद प्रतिनिधि/मीडिया प्रभारी, बॉबी महाराज, पुजारी पंo कालीचरण जारोलिया एवं मोनू द्वारा भंडारे में सम्मिलित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माo चंद्रपाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉo संदीप सरावगी का पगड़ी पहनाकर व शॉल उड़ा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व हनुमान मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे के दौरान मंदिर प्रांगण संगीतमय गीतों से गूंज उठा। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप सरावगी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि गीता का संदेश है कि मनुष्य को त्याग की भावना के साथ इस संसार को भोगना चाहिए। लोभ की प्रवृत्ति पतन कराती है। करुणा व सत्यपथ को अपनाओ। पवित्रता से रहो। अपने आहार-विहार को शुद्ध, पवित्र और परिमित रखो। किसी भी प्राणी के प्रति वैरभाव नहीं रखना चाहिए क्योंकि संसार में जड़-चेतन जितने भी प्राणी हैं सबमें परमात्मा का निवास है। मोक्ष सभी कुछ कर्म पर ही निर्भर है। इसलिए मनुष्य को प्रत्येक कर्म अत्यन्त सावधानी के साथ सोच-समझकर करना चाहिए। क्योंकि मनुष्य का निर्माण भाग्य नहीं, उसकी कर्मशक्ति करती है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गोंडा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, अनुज प्रताप सिंह, धर्म करोसिया, प्रमेंद्र सिंह सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *